अब लखनऊ Zoo की सैर के लिए करनी होगी जेब ढीली, टिकट की नए दरें लागू Lucknow News
प्राणि उद्यान में टिकट की नए दरें लागू बदला रेट चार्ट। बोले दर्शक टिकट के मुताबिक सुविधाएं भी बढ़ाई जाएं।
लखनऊ, जेएनएन। बारिश के बाद खुशनुमा मौसम में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान की सैर करने आए दर्शकों को नई दरों से टिकट खरीदना पड़ा। चिडिय़ाघर प्रशासन ने प्रवेश टिकट पर तीस फीसद बढ़ोत्तरी कर दी है। मंगलवार को टिकट काउंटर के पास नई दरों का रेट चार्ट भी लगा दिया गया। व्यस्क के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये का टिकट होने से दर्शकों को थोड़ी मायूसी हुई। हालांकि, 20 रुपये की बढ़ोत्तरी होने के बावजूद भी चिडिय़ाघर में दर्शकों की भीड़ जुटी रही।
बारिश के बाद गर्मी से राहत मिलने पर नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में दर्शकों की भीड़ बढ़ गई। हर कोई अपने परिवार व दोस्तों संग मौसम का मजा लेने पहुंचा, जहां उन्होंने बाल ट्रेन की सैर के साथ सारस थियेटर में थ्रीडी पिक्चर का आनंद लिया और बोटिंग भी की। हालांकि, बढ़ी दरों को लेकर दर्शकों में थोड़ी मायूसी भी थी।
बाराबंकी से परिवार संग आए एडवोकेट कुलदीप सैनी ने कहा कि एक साथ इतनी बढ़ोत्तरी की जगह पांच से दस रुपये तक बढऩे चाहिए, जिससे आम आदमी भी प्राणि उद्यान की सैर कर सके। तो वहीं, उनके साथ आईं अर्चना सैनी का कहना था कि टिकट की दरें तो बढ़ा दी, लेकिन सुविधाएं भी तो बढ़ाई जाएं। जब भी चिडिय़ाघर आते हैं तो पार्किंग की परेशानी होती हैं, पार्किंग और होनी चाहिए।
इसी तरह इंदिरा नगर से अमित चतुर्वेदी व सुरभि चतुर्वेदी का कहना था कि लखनऊ चिडिय़ाघर के दीदार के लिए 80 रुपये का टिकट अधिक नहीं हैं, लेकिन जू प्रशासन को टिकट बढ़ाने के साथ सुविधाएं भी बेहतर करनी चाहिए। सारस थियेटर में रिपीट थ्रीडी फिल्म दिखाई जा रही हैं, जिसको देखकर दर्शक बोर हो चुके हैं।
वहीं, दरभंगा बिहार से परिवार संग आए नीरज अग्रवाल व ममता अग्रवाल पहली बार लखनऊ चिडिय़ाघर आए थे। उनका कहना था कि बढ़ी दर के बावजूद भी 80 रुपये का टिकट कोई अधिक नहीं है, लेकिन हां दर्शकों के लिए बैठने और खाने पीने की सुविधाएं और बेहतर होनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।