Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो सप्ताह के बाद खुलेंगे लखनऊ चिड़ियाघर व इटावा लायन सफारी, बर्ड फ्लू के कारण गोरखपुर-कानपुर ZOO अभी रहेंगे बंद

    Updated: Wed, 28 May 2025 10:29 PM (IST)

    लखनऊ चिड़ियाघर और इटावा लायन सफारी गुरुवार से दर्शकों के लिए फिर से खुल रहे हैं जो बर्ड फ्लू के कारण दो सप्ताह से बंद थे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुराधा वेमूरी ने आदेश जारी किया। गोरखपुर और कानपुर के चिड़ियाघर अभी भी बंद रहेंगे। लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक ने बताया कि निगरानी में कोई बर्ड फ्लू का मामला नहीं मिला।

    Hero Image
    दो सप्ताह के बाद आज खुलेंगे लखनऊ चिड़ियाघर व इटावा लायन सफारी।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। करीब दो सप्ताह के बाद लखनऊ चिड़ियाघर व इटावा लायन सफारी गुरुवार से दर्शकों के लिए खुल जाएंगे। बर्ड फ्लू के कारण इन्हें बंद किया गया था। गोरखपुर चिड़ियाघर व कानपुर चिड़ियाघर अग्रिम आदेश तक अभी बंद ही रहेगे। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव अनुराधा वेमूरी ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान गुरुवार से दर्शकों के लिए खुल रहा है। इटावा लायन सफारी भी खुल जाएगा। गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान व कानपुर प्राणि उद्यान में एविएन इंफ्लूएंजा-एच-5 (बर्ड फ्लू) संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के सभी चिड़ियाघर व लायन सफारी दर्शकों के लिए बंद कर दिए गए थे।

    लखनऊ चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा ने बताया कि दो सप्ताह की बंदी के दौरान सभी वन्य जीवों की सघन निगरानी की गई। यहां एक भी बर्ड फ्लू का केस नहीं मिला है।