UP Rain Alert: यूपी में फिर एक्टिव होगा मानसून, लखनऊ समेत 50 से अधिक जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ में तेज धूप के बाद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 50 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश से गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में गिरावट आएगी। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार बारिश पूर्वी यूपी से शुरू होकर लखनऊ समेत मध्य यूपी तक अपना असर दिखाएगी।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले तीन-चार दिनों से तेज धूप की वजह से दिन और रात के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हुई है, जिससे उमसभरी गर्मी से लोग परेशान हैं। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ का दिन का पारा करीब तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ोत्तरी के साथ 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि रात का तापमान 27.2 डिग्री पहुंचा।
मौसम विभाग ने शनिवार से अगले चार-पांच दिनों तक लखनऊ समेत पूर्वी और पश्चिमी यूपी के 50 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वर्षा से उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी और दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बारिश का पूर्वी यूपी से शुरू होगा और शनिवार रात तक इसका असर लखनऊ समेत मध्य यूपी तक दिखेगा। अगले चार दिनों तक रुक-रुककर बरसात होती रहेगी। राजधानी में भी इस दौरान अच्छी बारिश की संभावना है।
लखनऊ के साथ अयोध्या, सीतापुर, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, रायबरेली, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के साथ मध्यम से भारी बरसात के आसार बन रहे हैं।
वहीं, पूर्वी यूपी की बात करें तो प्रयागराज, कौशांबी, विंध्य क्षेत्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया के आसपास जिलों में बादल जमकर बरसेंगे। इस दौरान 40 से अधिक जिलों में तेज हवा चलने के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।