Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Weather Update: हवा चली तो लखनऊ में घटा प्रदूषण, आज साफ रहेगा मौसम

    By Umesh TiwariEdited By:
    Updated: Mon, 07 Dec 2020 07:00 AM (IST)

    Lucknow Weather Update बीते दिन हवा की रफ्तार थोड़ी तेज हुई तो ठंड में भी बढ़त। आसमान में छायी धुंध हल्की हो गई। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 366 रिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lucknow Weather Update: बीते दिन हवा की रफ्तार थोड़ी तेज हुई तो ठंड में भी बढ़त।

    लखनऊ, जेएनएन। Lucknow Weather Update: शहर में रविवार को हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ गई। ऐसे में आसमान में छायी धुंध हल्की हो गई। लिहाजा कई दिनों से चार सौ पार बना एक्यूआइ का स्तर घटकर साढ़े तीन सौ के करीब आ गया। राज्य में उत्तरी-पश्चि‍मी हवा चल रही हैं। पहाड़ों की ओर से आ रहीं ये हवा सुबह-शाम ठंड बढ़ा रही हैं। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, रविवार को हवा की रफ्तार पांच किमी से बढ़कर दस किमी की हो गई। ऐसे में आसमान में छाई धुंध कुछ कम हो गई। इस दौरान एयर क्वालिटी इंडेक्स 366 रिकॉर्ड किया गया। शहर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सि‍यस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूतम 12.7 डिग्री सेल्सि‍यस रिकॉर्ड किया गया। अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं। मगर सुबह-शाम कोहरा रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद सबसे प्रदूषित

    लखनऊ में प्रदूषण चौथे दिन भले ही कम हुआ हो। मगर, देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में यूपी के सिटी टॉप पर बने हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की रविवार की रिपोर्ट में गाजियाबाद देश में सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां एक्यूआइ 428 दर्ज किया गया। इसके अलावा बागपत का एक्यूआइ 409, रोहतक का एक्यूआइ 405, बुलंदशहर का 403 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा का एक्यूआइ 402, ग्रेटर नोएड का 396, कानपुर का एक्यूआइ 393 रिकॉर्ड किया गया।