UP Weather Today: लखनऊ में बारिश से राहत, कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट; पढ़िए IMD का ताजा अपडेट
लखनऊ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जुलाई में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हुई लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में कम हुई। अगस्त में पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी समेत पूर्वी एवं पश्चिमी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर हो रही वर्षा और बादलों की आवाजाही की वजह से लोगों को उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है।
लखनऊ में बुधवार को अधिकत तापमान 33 डिग्री रहा, जबकि गुरुवार को इसमें और गिरावट दर्ज की गई। दिन का पारा 31.6 एवं रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को भी ऐसे ही मौसम का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिन पश्चिमी यूपी के 20 से अधिक जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। जुलाई माह की बात करें तो पश्चिमी यूपी में तो बादल जमकर बरसे, लेकिन मध्य एवं पूरी उत्तर प्रदेश में सामान्य से 21 प्रतिशत कम बारिश हुई।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगस्त माह में प्रदेशभर में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं। शुक्रवार को इसकी शुरुआत पश्चिमी यूपी से होगी। खासकर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल एवं आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहां सामान्य से 21% अधिक 385.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई, वहीं पूर्वी यूपी में 21% कम 304.6 मिमी बारिश हुई। प्रदेश की कुल समेकित वर्षा 356.6 मिमी रही, जो सामान्य से 6% कम है। प्रदेश के ललितपुर जनपद में सर्वाधिक 852.8 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 125% अधिक है। लखनऊ में 317.3 मिमी की अपेक्षा 26% कम 234.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।