Lucknow News: मकान कब्जाने के लिए मालिक को मार डाला, वीरेंद्र नरूला की हत्या के मामले में चौंकाने वाली बात आई सामने
लखनऊ के आशियाना में 70 वर्षीय वीरेंद्र नरूला की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अब पुलिस को किराये पर रहने वाले आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। बुधवार को पूछताछ में पता चला कि किरायेदार सुखविंदर उर्फ विक्की व उसके भाई टीटू ने वीरेंद्र का मकान कब्जा करने के लिए उनकी हत्या की। हत्या के बाद शव नहर में फेंक दिया।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। आशियाना में 70 वर्षीय वीरेंद्र नरूला की हत्या के मामले में पुलिस को किराये पर रहने वाले आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं। बुधवार को पूछताछ में पता चला कि किरायेदार सुखविंदर उर्फ विक्की व उसके भाई टीटू ने वीरेंद्र का मकान कब्जा करने के लिए उनकी हत्या की। हत्या के बाद शव नहर में फेंक दिया था। हालांकि, पुलिस और गोताखोर अभी तक शव की खोजबीन नहीं कर सकी है।
दोनों भाइयों ने रची हत्या की साजिश
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।