Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Crime News: युवक को अगवा कर मांगी दो लाख की फिरौती, पुलिस ने बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में दबोचा

    Updated: Fri, 16 May 2025 10:31 AM (IST)

    लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में गद्दीनपुरवा गांव से 12 मई को एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। टंकी की देखभाल करने वाले इरफान को अगवा कर परिवार से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए फिरौती की रकम के साथ तीन आरोपियों को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    युवक को अगवा कर मांगी दो लाख की फिरौती, तीन गिरफ्तार।

    जागरण टीम, लखनऊ। बख्शी का तालाब के गद्दीनपुरवा गांव से 12 मई की शाम पानी की टंकी पर ड्यूटी करने वाले युवक का अपहरण कर परिवार से दो लाख रुपये की फिरौती लेने वाले आरोपियों को पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से फिरौती की रकम भी बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    गद्दीनपुरवा गांव निवासी इरफान एक पानी की टंकी की देखभाल करता था। भाई इमरान उर्फ रउफ ने बताया कि 12 मई को कार सवार कुछ लोगों ने इरफान का अपहरण कर लिया था। इसके बाद फोन और व्हाट्सएप कॉल कर परिवार से फिरौती की रकम मांगी। फोन आने के बाद परिवार को अपहरण की जानकारी हुई। 

    पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश दीक्षित ने बताया कि इमरान की तहरीर पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। फोन करने वाले नंबर की सर्विलांस और काल डिटेल के आधार पर जांच शुरू की गई। फिरौती के लिए बदमाशों ने दोबारा फोन किया तो पुलिस ने इमरान से फिरौती की रकम देने के लिए राजी होने की बात कही। 

    इसके बाद पुलिस ने इमरान को छुड़ाने के लिए योजना बनाई। पुलिस के बताए अनुसार, इमरान बख्शी का तालाब के अचरामऊ अंडरपास के पास रकम लेकर पहुंचा जहां सादे कपड़ों में पुलिस पहले से तैनात थी। 

    इसके बाद कार सवार युवक पहुंचे और इमरान से दो लाख रुपये ले लिए। तभी टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। साथ ही पुलिस ने इरफान को बदमाशों के पास से मुक्त कराया। 

    घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान प्रतापगढ़ जनपद के उत्कर्ष सिंह, गुडंबा के रजौली निवासी मो. मुफीद और बाराबंकी जनपद के अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है।