Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exams 2022: परीक्षार्थियों का जूता और चप्पल उतरवाने पर केंद्र व्यवस्थापक को हटाया, जानें अब किसे मिली जिम्‍मेदारी

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 24 Mar 2022 02:18 PM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में अपर मुख्‍य सचिव का दौरा जारी रहा। इस दौरान सुन्‍नी इंटर कालेज में परीक्षार्थियों का जूता और चप्पल उतरवाने पर उन्‍होंने केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी अन्य वरिष्ठ शिक्षक को सौंप दी गई है।

    Hero Image
    सुन्नी इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक शकील अहमद को हटा दिया गया।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता : यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के दौरान परीक्षार्थियों का जूता और चप्पल उतरवाना केंद्र व्यवस्थापक को भारी पड़ गया। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के आदेश पर केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ कार्यवाही की गई है। उन्‍हें परीक्षा केंद्र से हटा दिया गया है। उन्‍हें हटाकर इस केंद्र पर परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एक अन्य वरिष्ठ शिक्षक को सौंप दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा की शुरुआत गुरुवार को 8 बजे की गई। इस परीक्षा के दौरान अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला लखनऊ में बनाए गए कई केंद्रों पर जांच करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुन्नी इंटर कालेज में बने परीक्षा केंद्र का दौरा किया।

    इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक द्वारा बच्चों के जूते चप्पल उतरवाए जाने की बात सामने आई। उस पर कार्रवाई करते हुए केंद्र व्यवस्थापक शकील अहमद को हटा दिया गया। उनके स्थान पर वरिष्ठ शिक्षक खालिद सिद्दीकी को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. अमरकांत सिंह ने बताया कि बोर्ड की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में जूते उतारने की बात कही भी नहीं की गई है।