Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow UP Board 10th Topper List: हाईस्कूल में पर्ल वर्मा और अरुण कुमार लखनऊ के टापर

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jun 2022 08:50 PM (IST)

    Lucknow UP Board 10th Topper List Latest Updates माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि इस बार का रिजल्ट हर बार की तुलना में काफी बेहतर रहा है। परीक्षा से लेकर मूल्यांकन तक काफी पारदर्शिता बरती गई।

    Hero Image
    Lucknow UP Board 10th Topper List: पर्ल वर्मा और अरुण कुमार

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में महात्मा बुद्ध मेमोरियल इंटर कालेज की अलीगंज की पर्ल वर्मा और राज कुमार इंटर कालेज के अरुण कुमार ने जिला टाप किया। दोनों मेधावियों ने कुल 600 अंको में 571 अंकों के साथ 95.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रबंधन नगर मुबारकपुर स्थित कास्मोपालिटन की माही यादव ने 94.17 प्रतिशत अंक हासिल कर दूसरे टापरों की सूची में दूसरे स्थान पर रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायनियर मांटेसरी इंटर कालेज विकास नगर की अंजू उपाध्याय 93.83 के साथ तीसरे, नेशनल पब्लिक इंटर कालेज सेक्टर डी एलडीए कानपुर रोड के अक्षत शुक्ला और बाल गाइड इंटर कालेज गोसाइगंज के विकास वर्मा 93.50 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर, नेशनल पब्लिक इंटर कालेज सेक्टर डी एलडीए कालाेनी की रूबी निशाद, बाल गाइड इंटर कालेज गोसाइगंज के श्रीयांक सिंह और आरडी मेमोरियल इंटर कालेज की आकांक्षा साहू 93.33 प्रतिशत अंक हासिल कर पांचवें स्थान पर रहीं।

    लखनऊ माडल पब्लिक इंटर कालेज कैंपवेल रोड के ऋषभ सिंह 92.83 प्रतिशत के साथ छठें स्थान पर रहे। सातवें स्थान पर पायनियर मांटसरी इंटर कालेज कुडरी रकाबगंज की कृषिका गुप्ता व लखनऊ माडल पब्लिक इंटर कालेज की अंकिता अस्थाना ने रहते हुए 92.67 अंक हासिल किए। आठवें स्थान पर चार मेधावी रहें। इनमें माउंट बेरी इंटर कालेज के मोहम्मद यासिर,बाल गाइड इंटर कालेज गोसाइगंज के चंद्र भूषण सिंह, गोदवा बरोकी इंटर कालेज माल के विपिन चौरसिया और डा एलपी लाल मेमो पब्लिक स्कूल मधुपुरम बीकेटी के आयुष पांडेय रहे। सभी ने 92.50 अंक हासिल किए।

    इसी तरह मानक नगर रेलवे इंटर कालेज की आरुषि अग्रवाल, महात्मा गांधी मांटेसरी इंटर कालेज चौक की अनवेशा तिवारी और पीएसएस इंटर कालेज अनैया नगराम के अनुपम कुमार 92.33 अंकों के साथ नौंवे स्थान पर रहे। वहीं बाल विद्या इंटर कालेज गोसाइगंज की अपराजिता, विस्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज चिनहट के रक्षित तिवारी, एसके मेमोरियल स्कूल कल्यानपुर की गरिमा व लखनऊ पब्लिक इंटर कालेज इंदिरानगर की सपना कुमारी 92.17 प्रतिशत अंकों के साथ दसवें स्थान पर रहे।

    लखनऊ में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में कुल 47075 विद्यार्थी पंजीकृत हुए, जबकि इंटरमीडिएट में 42331 विद्यार्थी शामिल रहे। वहीं प्राइवेट पंजीकृत विद्यार्थियों की हाईस्कूल में 483 और इंटरमीडिएट में 2224 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। कुल मिलाकर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में इस बार 109630 विद्यार्थी पंजीकृत थे। 

    comedy show banner
    comedy show banner