Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जून से होंगी शुरू, यहां देखें डिटेल परीक्षा कार्यक्रम

    By Jagran NewsEdited By: Nirmal Pareek
    Updated: Mon, 29 May 2023 11:07 PM (IST)

    Lucknow University लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी। सबसे पहले बीए ओर बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जून से शुरू होंगी। वहीं बीकाम छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 जून से शुरू होंगी।

    Hero Image
    स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जून से होंगी शुरू

    जागरण संवाददाता, लखनऊ, Lucknow University Exam : लखनऊ विश्वविद्यालय ने सोमवार को स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी। सबसे पहले बीए ओर बीएससी छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 जून से शुरू होंगी। वहीं, बीकाम छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 जून से शुरू होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट www.lkouniexam.in पर जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इसे देख सकते हैं। इस पर तीन दिन में कोई परामर्श या अभिमत हो तो परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को उपलब्ध कराया जा सकता है।

    लवि एवं सहयुक्त महाविद्यालयों में इन दिनों सम सेमेस्टर का पाठ्यक्रम तेजी से पूरा कराया जा रहा है ताकि समय से परीक्षाएं कराई जा सकें। इस दौरान विश्वविद्यालय में स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं की तिथि भी तय कर दी है। अब इसी आधार पर शिक्षकों को कोर्स पूरा कराना होगा।

    कोर्सवार परीक्षा तिथि

    बीएससी छठा सेमेस्टर : 20 जून से 22 जुलाई तक, सुबह नौ से 10.30 बजे तक

    बीए छठे सेमेस्टर 20 जून से 24 जुलाई, सुबह नौ से 10.30 बजे तक

    बीकाम छठे सेमेस्टर : 21 जून से चार जुलाई, सुबह नौ से 10.30 बजे तक