Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ विश्वविद्यालय : नेट-जेआरएफ की तैयारी के लिए सुपर 30 के नतीजे जारी, पांच विद्यार्थी प्रतीक्षा सूची में

    By Anurag GuptaEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 05:32 PM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेट-जेआरएफ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कराई गई ‘सुप ...और पढ़ें

    Hero Image
    लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग ने चयनित किए 30 विद्यार्थी।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से नेट-जेआरएफ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए कराई गई ‘सुपर 30’ प्रवेश परीक्षा के परिणाम मंगलवार को जारी किए गए। 100 से ज्यादा विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 30 विद्यार्थी चयनित किए गए हैं। वहीं, पांच विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। यदि सूची में चयनित कुछ विद्यार्थी नहीं जाएंगे, तो उनकी जगह प्रतीक्षा वालों को मौका दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अवधेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नेट जेआरएफ प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है। विश्वविद्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर उन छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना है जो कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन प्राइवेट संस्थानों की कोचिंग फीस चुकाने में असमर्थ हैं।

    19 मई को हुइ्र थी परीक्षा : इसलिए विद्यार्थियों को इसकी निश्शुल्क तैयारी कराने के लिए 19 मई को सुपर 30 प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। उनकी प्राप्तांक के वरीयता क्रम में 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इनकी कक्षाएं विभाग में आगामी 30 मई से शुरू की जाएंगी, जिसमें अनुभवी विषय विशेषज्ञ एवं शिक्षक तैयारी कराएंगे। जल्द ही कक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी की जाएगी।

    इनका हुआ चयन : सुपर 30 प्रवेश परीक्षा में मनीष कुमार त्रिपाठी, सुमेधा गुप्ता, नाजिया आरिफ, अनुभा सक्सेना, अनुश्री भारद्वाज, आनंद वर्मा, संजीव यादव, हर्ष तिवारी, वरेण्यम गुप्ता, विशेष माथुर, आदर्श श्रीवास्तव, रोशनी मौर्या, अनवारे सिंह, इरम अंसारी, नैंसी गुप्ता, अनुकृति मिश्रा, रोशन सिंह, गरिमा जायसवाल, सपना रानी, निशी पांडेय, अल्पना शर्मा, रितेश गुप्ता, शिफा अफरोज, कनिष्का सिंह, हर्षिता पांडेय, अनवर सैय्यद, प्रेरणा तिवारी, आशीष कुमार यादव, इज्या तिवारी, आंचल पांडेय का चयन वरीयता क्रम में क‍िया गया है। 

    प्रतीक्षा सूची में इनका नाम : अभिजीत अस्थाना-एमकाम चौथा सेमेस्टर, संजना सिंह-एमकाम चौथा सेमेस्टर, अनन्या-एमकाम चौथा सेमेस्टर, अंकिता सिंह-एमकाम चौथा सेमेस्टर, पुष्पेंद्र पांडेय-एमकाम चौथा सेमेस्टर।