Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University : प्रोफेसर मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सौंपी जिम्मेदारी

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 05:40 PM (IST)

    Lucknow University Acting Vice Chancellor राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के कार्यालय से आदेश मिलने के बाद प्रो. मनुका खन्ना ने प्रभारी कुलपति का कार्य सं‍भाल लिया है। उनका कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक या छह माह से अधिक अथवा अग्रिम आदेश होने तक रहेगा। प्रभारी कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं।

    Hero Image
    प्रोफेसर मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति-प्रोफेसर आलोक कुमार राय

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग की प्रो. मनुका खन्ना को प्रभारी कुलपति का कार्य सौंपा गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय के पद छोड़ने के बाद राज्यपाल कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर खन्ना को यह जिम्मेदारी सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के कार्यालय से आदेश मिलने के बाद प्रो. मनुका खन्ना ने प्रभारी कुलपति का कार्य सं‍भाल लिया है। उनका कार्यकाल नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक या छह माह से अधिक अथवा अग्रिम आदेश होने तक रहेगा। प्रभारी कुलपति प्रोफेसर मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्रा रही हैं। वह हास्टल की प्रोवोस्ट से लेकर कई पदों को संभाल चुकी हैं।

    प्रोफेसर मनुका खन्ना लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में दूसरी महिला कुलपति बनीं हैं। इससे पहले प्रो. रूपरेखा वर्मा लविवि की पहली महिला कार्यवाहक कुलपति बनी थी। लखनऊ विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति पद पर भर्ती के लिए राजभवन ने विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है। नियमित कुलपति की तैनाती तक प्रो. मनुका खन्ना ही विवि की जिम्मेदारी संभालेंगी।

    कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय का चयन आइआइएम कोलकाता के निदेशक पद पर हो गया है। प्रो. आलोक कुमार राय ने आईआईएम कोलकाता के निदेशक के पद पर चयन होने के बाद उन्होंने शनिवार को पद से त्यागपत्र दे दिया। कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय रविवार को दोपहर में कार्यमुक्त हो गए।

    कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय रविवार को दोपहर में कार्यमुक्त हो गए। यह उनका दूसरा कार्यकाल था। उन्होंने 29 दिसंबर 2019 को बतौर कुलपति कार्यभार ग्रहण किया था। उसके बाद उन्हें दूसरा कार्यकाल भी मिला जो तीन जनवरी 2026 को पूरा होना था, लेकिन उससे पहले उनका चयन आइआइएम कोलकाता के निदेशक पद पर हो गया।