जासं, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक बार फिर स्नातक व परास्नातक विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के फार्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र-छात्राएं सात फरवरी तक फार्म भर सकते हैं। शनिवार को परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
लवि ने 25 जनवरी से विषम सेमेस्टर दिसबंर-2022 स्नातक बीए, बीएससी, बीकाम, बीएससी-एमएससी एग्रीकल्चर, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, बीईएलएड, ललित कला संकाय व पीजी के नियमित, बैक पेपर, इक्जेम्टेड परीक्षा के आनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू की थी। लेकिन फार्म भरने में हो रही समस्याओं की वजह से चार फरवरी तक तिथि बढ़ा दी।
बावजूद इसके छात्र-छात्राओं को आनलाइन फार्म में कई दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय ने अब सात फरवरी तक मौका दे दिया है। लवि के नियमित छात्र-छात्राओं के परीक्षाफार्मों की सूची विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष कार्यालय को आठ फरवरी तक अनिवार्य रूप स परीक्षा विभाग में जमा करनी होगी। कालेजों को परीक्षाफार्मों की सूची 10 फरवरी तक परीक्षा विभाग को उपलब्ध करानी होगी।
98 केंद्रों पर पीजी, 39 पर होंगी बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षाएं
जासं, लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने परास्नातक (पीजी) और बीएड विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए केंद्रों का निर्धारण शनिवार को कर दिया। पीजी परीक्षाओं के लिए पांचों जिलों में 98 और बीएड सेमेस्टर परीक्षा के लिए 39 केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। दोनों परीक्षाओं के लिए नोडल केंद्र भी जारी किए गए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि प्रस्तावित परीक्षा केंद्र www.lkouniv.ac.in के माध्यम से देखी जा सकती है। इस पर सात फरवरी तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है।