Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति के लिए राजभवन ने मांगे आवेदन, नोटिफिकेशन जारी, चेक करें लास्ट डेट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 10:20 AM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का कार्यकाल पूरा होने से पहले राजभवन ने नए कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद के लिए 11 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव ने नोटिफिकेशन जारी किया है। कुलपति का कार्यकाल तीन वर्ष या 68 वर्ष की आयु तक होगा।

    Hero Image
    UP News: लखनऊ विश्वविद्यालय के नए कुलपति के लिए राजभवन ने मांगे आवेदन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय का दूसरा कार्यकाल तीन जनवरी 2026 को पूरा हो जाएगा। इससे पहले ही उनका चयन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) कोलकाता के निदेशक पद पर हो गया है। 

    ऐसे में राजभवन ने लवि के 42वें नए कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद के लिए 11 अगस्त तक www.upgovernor.gov.in पर जारी निर्धारित प्रारूप पर आनलाइन आवेदन मांगे हैं। राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुलपति का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि अथवा उनकी आयु 68 वर्ष पूरी होने (जो भी पहले हो) तक रहेगा। कुलपति पद के लिए केवल वही व्यक्ति पात्र होगा, जिनसे 65 वर्ष की आयु पूरी न की हो। 

    आवेदन करने वाले अभ्यर्थी में उच्च कोटि की क्षमता, सत्यनिष्ठा, नैतिकतका एवं संस्थागत वचनबद्धता होनी चाहिए। अभ्यर्थी को विख्यात शिक्षाविद होने के साथ-साथ ठोस प्रशासनिक अनुभव भी होना चाहिए। 11 अगस्त की निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।