Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: बीते सत्र की मेस फीस इस सत्र की हॉस्टल फीस में होगी समायोजित

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Wed, 07 Oct 2020 07:01 AM (IST)

    Lucknow University बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को मिलेगी राहत। प्रदेश सरकार की ओर से एलयू को चार हॉस्टलों के जीर्णोद्धार के लिए फंड जारी किया गया हैं। बीते सत्र की बची जमा हुई मेस फीस से उनके अगले सत्र के लिए हॉस्टल आवंटन की फीस जमा कर ली जाए।

    बीते सत्र में जमा की गई मेस फीस को नए सत्र में हॉस्टल आवंटन की फीस के रूप में समायोजित।

    लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीते सत्र में जमा की गई मेस फीस को नए सत्र में हॉस्टल आवंटन की फीस के रूप में समायोजित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में विवि की चीफ प्रोवोस्ट की ओर से एक निर्देश जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि बीते करीब आठ महीनों से विवि के हॉस्टल बंद है, ऐसे में हॉस्टलों में रहने वाले विद्यार्थियों की मेस फीस विवि प्रशासन के पास जमा हैं। ऐसे में जो छात्र नए सत्र में हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो वे लिखित में देंगे कि बीते सत्र की बची हुई मेस फीस से उनके अगले सत्र के लिए हॉस्टल आवंटन की फीस जमा कर ली जाए। विश्वविद्यालय के अधिकारियों की दलील है कि इससे विश्वविद्यालय को फीस भी वापस नहीं करनी पड़ेगी और विद्यार्थियों को नए सत्र में हॉस्टल आवंटन के लिए फीस जमा करने से निजात भी मिल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार हॉस्टलों के लिए मिला है फंड 

    प्रदेश सरकार की ओर से एलयू को चार हॉस्टलों के जीर्णोद्धार के लिए फंड जारी किया गया हैं। इसमें कैलाश हॉस्टल, सुभाष हॉस्टल, बीरबल साहनी हॉस्टल और गोल्डेन जुबली हॉस्टल शामिल हैं। बता दें कि इन चारों हॉस्टल की बिल्डिंग करीब एक शताब्दी पुरानी हैं। ऐसे में इनके रख रखाव के लिए हर साल विवि प्रशासन को लाखों रूपए खर्च करना पड़ता हैं। विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नलिनी पांडे ने बताया कि जो विद्यार्थी अगले सत्र में हॉस्टल आवंटन कराना चाहते हैं, उन्हें अपने प्राेवोस्ट को लिखकर देना है कि वह अगले सत्र में हॉस्टल आवंटन की फीस उनके बीते सत्र की मेस फीस के बचे हुए पैसों से कर लिया जाएं।