NAAC रैंकिंग में यह कॉलेज ‘ए’ और लखनऊ विवि को बी-ग्रेड
नेशनल पीजी कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज और केकेसी ए ग्रेड में हैं शामिल। ...और पढ़ें

लखनऊ, [पुलक त्रिपाठी]। बेहतर संसाधन व गुणवत्तापरक शैक्षिक व्यवस्था के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों को यूजीसी की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) ने ए-ग्रेड दिया है। वहीं, तमाम खामियों व खराब संसाधनों के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय बी-ग्रेड पर ही सीमित है। गंभीर बात है कि ए-ग्रेड का तमगा हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय सार्थक प्रयास भी करता नहीं दिखाई दे रहा। जबकि जून 2019 में नैक का पुन: मूल्यांकन होना है।
जून 2019 में होना है मूल्यांकन
साल 2013-16 के बीच कुलपति प्रो. निम्से के कार्यकाल में नैक द्वारा विवि का विभिन्न बिंदुओं पर मूल्यांकन किया गया था। जून 2019 में नैक की अवधि पूरी हो चुकी है। बावजूद इसके लविवि द्वारा पुन: मूल्यांकन के लिए पहले से सार्थक कदम नहीं उठाए गए हैं।
इन कॉलेजों को नैक में मिला ए-ग्रेड
कई बार प्रयास के बाद भी लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक में ए-ग्रेड नहीं मिल सका। जबकि संबद्ध कई महाविद्यालय ए-ग्रेड हासिल करने में कामयाब रहे। ये कॉलेज हैं -नेशनल पीजी कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज, जय नारायण पीजी कॉलेज (केकेसी)।
बरकरार हैं खामियां
नैक मूल्यांकन में लविवि को ए-ग्रेड न मिल पाने के पीछे सबसे अहम कारण शिक्षकों की बड़ी संख्या में कमी है। नैक मूल्यांकन के अनुसार विवि में 37 प्रोफेसरों, 60 एसोसिएट प्रोफेसर व 75 असिस्टेंट प्रोफेसर पद रिक्त हैं। जो कमियां बरकरार हैं उनमें लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में वाई-फाई न होना, ई-लाइब्रेरी का न होना, आइसीटी (इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी) बेस शिक्षा प्रणाली न होना और प्रैक्टिकल लैब, खासतौर पर कैमिस्ट्री लैब में सुविधाओं व संसाधनों का न होना शामिल है।
कैसे सुधरें हालात
नेशनल पीजी कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज और केकेसी ए ग्रेड में हैं शामिल।
नैक के लिए क्राइटेरिया और वेटेज
विवि - ऑटोनॉमस कॉलेज - संबद्ध कॉलेज
- करिकुलर आस्पेक्ट - 150 - 150 - 100
- टीचिंग लर्निग एंड इवेल्युएशन - 200 - 300 - 350
- रिसर्च, इनोवेशन एंड एक्सटेंशन - 250 - 150 - 120
- इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निग रिसोर्स - 100 - 100 - 100
- स्टूडेंट सपरेट एंड प्रोग्रेसन - 100 - 100 - 130
- गर्वनेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट - 100 - 100 - 100
- इंस्टीट्यूशनल वेल्यूज एंड बेस्ट प्रैक्टिसेज - 100 - 100 - 100

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।