बीटेक, बीफार्मा और बीसीए में सीधे दाखिले के लिए आवेदन 22 नवंबर तक, लखनऊ विश्वविद्यालय ने बढ़ाई तिथि
लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक में 420 एमसीए 30 बीफार्मा 100 और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में 36 सीटें हैं। इसके अलावा 10 फीसद सीटें ईडब्ल्यू ...और पढ़ें

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग फैकल्टी में संचालित बीटेक, एमसीए, बीफार्मा प्रथम वर्ष और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में खाली सीटों पर स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से सीधे दाखिले होंगे। यह प्रक्रिया एकेटीयू की काउंसलिंग खत्म होने के बाद होगी। इसलिए विश्वविद्यालय ने इन कोर्सों खाली सीटों के लिए आवेदन की तिथि 22 नवंबर तक बढ़ा दी है। मंगलवार शाम को विश्वविद्यालय ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक में 420, एमसीए 30, बीफार्मा 100 और बीटेक द्वितीय वर्ष लेट्रल एंटी कोर्स में 36 सीटें हैं। इसके अलावा 10 फीसद सीटें ईडब्ल्यूएस कोटे की हैं। इन सीटों पर दाखिले डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) की काउंसलिंग से होते हैं। एकेटीयू की काउंसलिंग 24 नवंबर तक चलेगी। उसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय के इन कोर्सों में बची हुई खाली सीटों के लिए स्पाट काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा आवेदन फार्म : इंजीनियरिंग फैकल्टी के कोआर्डिनेटर एवं प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. आरएस यादव ने बताया कि खाली सीटों को भरने के लिए स्पॉट काउंसलिंग की तिथि पहले 25 अक्टूबर थी। लेकिन एकेटीयू की ओर से काउंसलिंग की तिथियों में बदलाव कर दिया। ऐसे में फिर से आवेदन की तिथि बढ़ाई गई है। आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर इंजीनियरिंग फैकल्टी में जाकर डाउनलोड करके 500 रुपये के ड्राफ्ट के साथ डाक या फिर फैकल्टी में जमा करना होगा। वेबसाइट पर इसके विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं।
25 नवंबर को जारी होगी रैंक लिस्ट : उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की रैंक लिस्ट 25 नवंबर को वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर जारी की जाएगी। 26 नवंबर को सुबह 11 बजे से स्पॉट काउंसलिंग शुरू होगी। रैंक वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर इंजीनियरिंग फैकल्टी में पहुंचना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।