Lucknow University Entrance Exam 2022: स्नातक प्रवेश परीक्षा का पेपर पैटर्न जारी, ऐसा होगा प्रश्न पत्र
लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी। वहीं परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का पैटर्न भी जारी कर दिया गया है। इसकी पूरी जानकारी विश्वविद्यालय के एडमिशन पेज पर अपलोड कर दिया गया है।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी। साथ ही प्रवेश परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र का पैटर्न पर तय कर दिया है। प्रवेश परीक्षा 15 से 25 जून तक कराने की तैयारी है। यह परीक्षा बहुविकल्पीय आधारित होगी। विश्वविद्यालय के एडमिशन पेज पर इसका विस्तृत विवरण अपलोड कर दिया गया है।
प्रवेश समन्वयक प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था से जुड़ने वाले सहयुक्त महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी के लिए पैटर्न जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नों की प्रवेश परीक्षा कराई जाएंगी। प्रत्येक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
गलत जवाब में नहीं कटेंगे अंक : विश्वविद्यालय ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रत्येक प्रश्न दो अंकों का होगा। गलत जवाब पर अंक नहीं काटे जाएंगे। हर प्रवेश परीक्षा 90 मिनट की होगी।
इन विषयों से पूछे जाएंगे प्रश्न :
- बीए, बीए आनर्स हिन्दी, अंग्रेजी, भूगोल, इतिहास, नागरिक शास्त्र, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र विषयों के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न।
- बीकाम एवं बीकाम आनर्स में कामर्स, एकाउंटिंग, कामर्शियल मैथ्स, अर्थशास्त्र, कंप्यूटर के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न।
- बीएससी मैथ्स में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कंप्यूटर आधारभूत प्रश्न।
- बीएससी बायोलाजी में रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान के इंटरमीडिएट स्तर के प्रश्न एवं मानसिक अभियोग्यता तथा कंप्यूटर का आधारभूत ज्ञान।
- एलएलबी इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय में इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इंटरमीडिएट स्तर के तथा तार्किक परीक्षण, मानसिक अभियोग्यता, समान्य विधिक जागरुकता से संबंधित प्रश्न।
- बीएलएड में इतिहास, भूगोल, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, इंटरमीडिएट स्तर के एवं तार्किक परीक्षण, मानसिक अभियोग्यता से संबंधित प्रश्न।
स्नातक प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश परीक्षा में ये विषय होंगे
बीबीए : सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, न्यूमैरिकल एप्टीट्यूड, लाजिकल रीजनिंग
बीसीए : सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, न्यूमैरिकल एप्टीट्यूड, मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस, लाजिकल रीजनिंग।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।