Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: विभागों को 20 जून तक देना होगा पीएचडी सीटों का ब्योरा, महीने के अंत में शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

    By Vrinda SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2022 01:49 PM (IST)

    राजकीय और अनुदानित महाविद्यालय को विभागवार विवरण के प्रारूप के अनुसार सूचना देनी है। इसमें शिक्षक नाम पदनाम नियमावली के अनुसार सीटों की संख्या शोधरत शोधार्थियों की संख्या विज्ञापित की जाने वाली सीटों की संख्या शिक्षक का मोबाइल नंबर व ई-मेल बताना होगा

    Hero Image
    Lucknow University: पीएचडी की आवेदन प्रक्रिया अब जून के आखिरी सप्‍ताह में शुरू होगी।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से शैक्षिक सत्र 2021-22 के पीएचडी दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में इंतजार करना होगा। इसकी वजह सीटों का विवरण न तैयार होना है। पहली बार डिग्री कालेजों के शिक्षकों को पीएचडी कराने का मौका दिए जाने की वजह से उन्हें 11 जून तक सीटों आदि का ब्योरा देना है। वहीं, विश्वविद्यालय के विभागों को इन सीटों को विभागीय शोध समिति (डीआरसी) के माध्यम से पास कराकर प्रवेश सेल को 20 जून तक देना है। ऐसे में आवेदन की प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लवि पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने से पहले सीटों के विवरण के लिए दो बार प्रारूप बदल चुका है। 30 अप्रैल को जारी पहले प्रारूप में सात मई तक कालेजों और 15 मई तक विभागों को डीआरसी के माध्यम से सीटें तय करके देनी थी। लेकिन कालेजों की ओर से अधूरी सूचनाएं होने की वजह से उन्हें 20 मई तक मौका दे दिया गया। फिर 25 मई को फिर संशोधित विस्तृत प्रारूप जारी कर 11 जून तक कालेजों को समय दिया है। कालेजों से पीएचडी सीटों की जो सूचनाएं आएंगी, उसे विभाग अपनी विभागीय शोध समिति (डीआरसी) के माध्यम से 20 जून तक कुलसचिव व प्रवेश सेल को भेजेंगे। उसके बाद ही प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो पाएगी।

    ये देनी होगी सूचना : राजकीय और अनुदानित महाविद्यालय को विभागवार विवरण के प्रारूप के अनुसार सूचना देनी है। इसमें शिक्षक नाम, पदनाम, नियमावली के अनुसार सीटों की संख्या, शोधरत शोधार्थियों की संख्या, विज्ञापित की जाने वाली सीटों की संख्या, शिक्षक का मोबाइल नंबर व ई-मेल बताना होगा। इसमें प्रत्येक विषय के लिए अगल विवरण देना होगा। इसके अलावा नए सुपरवाइजर का पूरा विवरण देने के निर्देश दिए गए हैं।

    11 जून तक राजकीय व सहायता प्राप्त डिग्री कालेज अपने यहां से पीएचडी सीटों का विवरण विश्वविद्यालय में विभागों को भेजेंगे। फिर विभाग डीआरसी के माध्यम से उसे पास कराकर 20 जून तक प्रवेश सेल को उपलब्ध कराएंगे। इसके बाद ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि तय होगी। - प्रोफेसर पंकज माथुर, प्रवेश समन्वयक, लखनऊ विश्वविद्यालय