Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University: बीए छठे सेमेस्टर का रिजल्ट आज जारी, 73 फीसद छात्र हुए पास

    By JagranEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 11:00 AM (IST)

    Lucknow University लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 26 सितंबर से शुरू होंगी। वहीं बीवीए द्वितीय सेमेस्टर कंबाइंड की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। 27 सितंबर को फंडामेंटल्स आफ आर्ट्स की परीक्षा होगी। 28 सितंबर को हिस्ट्री आफ आर्ट्स विषय की परीक्षा है।

    Hero Image
    Lucknow University: बीए छठे सेमेस्टर का रिजल्ट जारी.

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय ने रविवार को बीए छठे सेमेस्टर के परिणाम जारी कर दिए। इसमें 14,884 विद्यार्थी शामिल हुए थे। 73 फीसद सफल हुए हैं। वहीं, 5.63 फीसद फेल हो गए। परिणाम के मुताबिक, 3100 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी और छह हजार विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में पास हुए हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि परिणाम पिछले साल की अपेक्षा काफी अच्छा है। विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी दिनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे विद्यार्थी : लवि बीकाम, बीकाम आनर्स और बीएससी छठे सेमेस्टर का परिणाम पहले ही जारी कर चुका था। इसमें कुछ गड़बड़ी होने की वजह से बीए छठे सेमेस्टर के परिणाम की जांच हर स्तर पर की गई। रिजल्ट जारी न होने की वजह से विश्वविद्यालय से लेकर कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थी काफी दिनों से परिणाम का इंतजार कर रहे थे। वहीं, कालेजों में एमए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट भी नहीं जारी हो पा रही थी। अब परिणाम आने के बाद विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। वहीं, कालेजों में भी परास्नतक कोर्सों में मेरिट जारी कर प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    एलएलबी तीन वर्षीय तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं कल से : लखनऊ विश्वविद्यालय में विधि त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर की नियमित कक्षाएं 26 सितंबर से शुरू होंगी। विधि संकाय के अध्यक्ष एवं हेड प्रो. बीडी सिंह ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया। उन्होंने बताया कि कक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को उसी के अनुसार कक्षा में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

    बीवीए द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 27 से : लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीवीए द्वितीय सेमेस्टर कंबाइंड (एफए, सीए, स्कल्पचर) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया। 27 सितंबर को फंडामेंटल्स आफ आर्ट्स की परीक्षा होगी। 28 सितंबर को हिस्ट्री आफ आर्ट्स विषय की परीक्षा है। इसका समय दोपहर तीन से पांच बजे तक है।