Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow University : 35 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी PhD प्रवेश परीक्षा

    By Divyansh RastogiEdited By:
    Updated: Wed, 02 Sep 2020 06:55 AM (IST)

    लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 1826 में से 1178 परीक्षार्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    Lucknow University : 35 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी PhD प्रवेश परीक्षा

    लखनऊ, जेएनएन। लखनऊ विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के पीएचडी  पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आयोजित परीक्षा में 35% परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षाएं दो सत्र में हुई। प्रथम सत्र में 887 आवेदकों में से कुल 566 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि दूसरे सत्र में 939 परीक्षार्थियों में 612 उपस्थित रहे।  प्रथम सत्र में विज्ञान संकाय के कई विभागों की और दूसरे सत्र में विधि, शिक्षा और फाइन आर्ट्स संकाय की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई गई। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कुल 1826 में से 1178 परीक्षार्थी पीएचडी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को हुई पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों का कैंपस पहुंच गए। हालांकि, लविवि प्रशासन ने परीक्षा से एक घंटे पहले ही प्रवेश दिया। परीक्षा के दौरान लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाता दिखाई दिया। केंद्र पर शारीरिक दूरी के मानक को पालन करते हुए परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उन्हीं अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जा रहा था जो मार्च लगाकर पहुंचे थे। कई परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य गेट पर मास्क मुहैया कराया गया। 

    परीक्षा छूटते शारीरिक दूरी की उड़ी धज्जियां 

    पहली व दूसरी पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद शारीरिक दूरी का पालन तनिक भी नहीं दिखा। गेट नम्बर दो व चार से प्रवेश व निकासी की व्यवस्था थी। मगर एकाएक भीड़ हो जाने के कारण शारीरिक दूरी का ख्याल किसी को न रहा।