Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mukhyamantri Yojna: 10 लाख का लोन चाहिए तो स्टेप बाई स्टेप जानें आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता आठवीं पास

    कक्षा आठ पास करने वालों के लिए खुशखबरी है। अगर वे अपना रोजगार करना चाहते हैं तो याेेगी सरकार उन्‍हें चार प्रतिशत ब्‍याज पर 10 लाख का लोन देगी। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।

    By Vrinda SrivastavaEdited By: Updated: Sat, 23 Apr 2022 11:10 AM (IST)
    Hero Image
    स्‍वरोजगार के लिए आठवीं पास वालों को दस लाख का लोन देगी योगी सरकार।

    लखनऊ [जितेंद्र उपाध्याय]। अगर आप कक्षा आठ पास हैं और स्वरोजगार करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। खादी ग्रामोद्योग विभाग बैंकों के माध्यम से आपको चार प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख तक का लोन दिलाएगी। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, भूतपूर्व सैनिक व दिव्यांग) के युवाओं को समस्त ब्याज की धनराशि ब्याज उपादान के रूप में विभाग से मात्र टर्म लोन (पूंजीगत ऋण) पर अनुमान्य है। कुल परियोजना लागत में सामान्य पुरुष वर्ग को अपना स्वयं का अंशदान 10 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिए पांच प्रतिशत होगा। 18 से 50 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार आवेदन कर सकते हैं। विभाग की वेबसाइट upkvib-gov पर आनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदकों को कम से कम कक्षा आठ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

    ये लगेंगे दस्तावेज

    • पासपोर्ट साइज का फोटो
    • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
    • ग्राम प्रधान द्वारा अनापत्ति एवं जनसंख्या प्रमाण-पत्र
    • आधार कार्ड
    • विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट
    • आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र
    • निवास प्रमाण पत्र

    'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने की मंशा के सापेक्ष स्वरोजगार शुरू करने की कवायद शुरू हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार नवयुवक-नवयुवतियां योजना की वेबसाइट www-upkvib-gov- पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ समेत प्रदेश के हर जिले में आवेदन किया जा सकता है।' - एलके नाग, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी

    आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन मिलेगी : उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में पिछड़े वर्ग के पापकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को आधुनिक पापकार्न मेकिंग मशीन निश्शुल्क वितरित कर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का निर्णय लिया गया है।

    लखनऊ में पापकार्न उत्पादन व बिक्री कार्य करने वाले पिछड़े वर्ग के भुर्जी जाति के इच्छुक युवा आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रधान द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र व संस्तुति पत्र, बैंक खाता की प्रमाणित छायाप्रति तथा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण-पत्र के साथ अपना बायोडाटा नाम, पिता/पति का नाम व पूर्ण पता, मोबाइल नंबर सहित आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय में कर सकते हैं।