Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Satark: ट्रेन से चुपके-से बिहार ले जा रहे थे ये सामान, यूपी में ही RPF ने पकड़ लिया तो फूल गए हाथ-पांव

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:33 PM (IST)

    लखनऊ में आरपीएफ क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन सतर्क के तहत ट्रेन में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 28800 रुपये की 192 बोतलें बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के कारण वे तस्करी करते थे और प्रति चक्कर 3-4 हजार कमाते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीतापुर का शिवम जायसवाल और सदरपुर का अवधेश वर्मा शामिल हैं

    Hero Image
    ट्रेन से बिहार ले जा रहे थे शराब, पकड़े गए दो तस्कर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। आपरेशन सतर्क के तहत शुुक्रवार को आरपीएफ क्राइम ब्रांच द्वारा ट्रेन से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 192 बोतल शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 28,800 रुपये आंकी गई है।

    निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व उप निरीक्षक प्रशांत सिंह यादव की टीम ने उप निरीक्षक अमित कुमार व आबकारी विभाग के सहयोग से गाड़ी संख्या 15204 में चेकिंग के दौरान सामान्य कोच में ट्रेन बादशाह नगर प्रस्थान के बाद दो व्यक्तियों के पास मौजूद बैग में से 96-96 बोतल कुल 192 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के कारण उसका फायदा उठाकर शराब तस्करी करते थे। प्रति चक्कर तीन से चार हजार रुपये मिलते थे। पकड़े गए आरोपी शिवम जायसवाल उर्फ लालू सीतापुर के थाना बिसवा के गांव कोटरा और दूसरा अवधेश वर्मा दिबियापुर थाना सदरपुर का रहने वाला है। दोनों को जेल भेज दिया गया।