लखनऊ में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, चालक की इलाज के दौरान मौत
लखनऊ के काकोरी में आउटर रिंग रोड पर उदितखेड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार राजगीर मिस्त्री को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, काकोरी (लखनऊ)। आउटर रिंग रोड पर स्थित उदितखेड़ा गांव अंडरपास के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक सवार राजगीर मिस्त्री को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ट्रक के अगले हिस्से में फंस गया और करीब दस मीटर तक घिसटता चला गया। इसके बाद ट्रक के पहिये के नीचे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इंस्पेक्टर काकोरी सतीश राठौर ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान दुलागंज निवासी 55 वर्षीय विनोद यादव के रूप में हुई है। वह पेशे से राजगीर मिस्त्री थे और शुक्रवार सुबह बाइक से काम पर जा रहे थे।
इसी दौरान उदितखेड़ा अंडरपास के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वह बाइक समेत ट्रक के नीचे फंस गए और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिवार में पत्नी नीलम, दो बेटे और एक बेटी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।