Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में यातायात नियम तोड़ने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 2466 वाहनों का पंजीकरण रद

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:28 PM (IST)

    लखनऊ में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसा है। ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार की गई सूची के आधार पर आरटीओ ने 2466 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) के माध्यम से जानकारी जुटाकर की गई है जिसमें बार-बार नियम तोड़ने वाले वाहन शामिल हैं।

    Hero Image
    ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 2466 वाहनों के पंजीकरण निलंबित

    आयुष्मान पांडेय, लखनऊ। राजधानी में बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर धीरे-धीरे शिकंजा कसा जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ऐसे ही नियम उल्लंघन करने वालों की एक सूची तैयार कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) को भेजी गई थी। इस सूची के आधार पर परिवहन कार्यालय की तरफ से 2466 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शेष बचे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रैफिक पुलिस ने बार-बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम(आइटीएमएस) की मदद से जुटाई थी। इसमें सामने आया कि लोग जानबूझकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इसमें कार, कैब, टैक्सी, दोपहिया वाहन समेत सभी तरह के वाहन शामिल हैं।

    इस सूची में उन वाहन चालकों को अलग किया गया है जिन्होंने पांच या उससे ज्यादा बार नियम तोड़ा है। ये वाहन चालक न तो ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही जुर्माने का भुगतान कर रहे हैं। इसके चलते इन लोगों में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

    ऐसे 18 हजार से ज्यादा वाहनों की सूची ट्रैफिक पुलिस की तरफ से तैयार कर आरटीओ को भेजी गई थी। उस सूची के आधार पर 2466 वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अन्य वाहनों की डिटेल जुटाई जा रही है ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

    202 चार पहिया वाहनों के दस से ज्यादा चालान

    आइटीएमएस की जानकारी के मुताबिक 202 वाहन जैसे कि कैब, टैक्सी और चार पहिया वाहन हैं, जिनके पांच या उससे ज्यादा चालान हैं। इनको भी ट्रैफिक पुलिस की तरफ से नोटिस जारी कर बुलाया जाएगा और चालान का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा। अगर भुगतान नहीं किया गया तो लाइसेंस निलंबित करने के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।

    यह नियम तोड़े

    इन नियमों में उल्टी दिशा, रेड लाइट वायलेशन, बिना हेलमेट, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट, नो-पार्किंग का उल्लंघन, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी शामिल हैं।

    ट्रैफिक नियमों का पालन हो, इसके लिए सख्ती बरती जा रही है। इसी दिशा में सूची तैयार की जो बार-बार नियमों को तोड़ते हुए पाए गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए आरटीओ भेजा गया था। अभी और भी लोग हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी है। -कमलेश दीक्षित, पुलिस उपायुक्त यातायात

    टाप पांच चालान के गाड़ी नंबर:

    • -यूपी 32 एचसी 1772- 127 चालान
    • -यूपी 32 इएस 5352-117 चालान
    • -यूपी 32 डीएक्स- 110 चालान
    • -यूपी 32 जीजे- 101 चालान
    • -यूपी 32 ऐके- 100 चालान