Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में शिव मंदिरों के आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, जानें किन रास्तों पर रहेगी रोक

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    लखनऊ में सावन के महीने में शिव मंदिरों में होने वाले पूजन कार्यक्रमों के कारण बुद्धेश्वर मनकामेश्वर और सिद्धनाथ मंदिरों के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित के अनुसार यह व्यवस्था 11 जुलाई से 9 अगस्त तक रहेगी। इस दौरान इमरजेंसी वाहनों को अनुमति दी जाएगी जिसके लिए कंट्रोल रूम पर सूचना देनी होगी।

    Hero Image
    Lucknow Traffic Diversion: लखनऊ में शिव मंदिरों के आसपास बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सावन माह में शिव मंदिरों पर आयोजित होने वाले पूजन कार्यक्रमों को देखते हुए बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, कोनेश्वर मंदिर के आसपास यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 

    यह जानकारी गुरुवार को डीसीपी यातायात कमलेश दीक्षित ने दी। यह व्यवस्था 11 जुलाई से 9 अगस्त तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल इमरजेंसी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए चालक को ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर कॉल कर सूचना देनी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां रहेगी रोक

    • डालीगंज से सामान यातायात इक्का तांगा की तरफ रोक रहेगी। 
    • हनुमान सेतु तिराहा से नदवां बंधा होते हुए कोई भी वाहन इक्का तांगा की ओर रोक रहेगी। 
    • मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहा से मनकामेश्वर मंदिर की ओर सभी वाहन पर रोक रहेगी।
    • मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहा से मनकामेश्वर मंदिर की तरफ रोक रहेगी। 
    • बुद्धेश्वर चौराहे की तरफ से बुद्धेश्वर मंदिर की ओर रोक रहेगी। 
    • पाल तिराहा की तरफ से बुद्धेश्वर चौराहे की ओर सभी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। 
    • आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ से सीतापुर रोड की ओर रोक रहेगी। 
    • दुबग्गा तिराहा की तरफ से तिकोनिया तिराहा/बाराबिरवा चौराहा की ओर रोक रहेगी। 
    • बाराबिरवा चौराहा/मानकनगर की तरफ से सीतापुर रोड/दुबग्गा की ओर रोक रहेगी। 
    • नहर तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहा की तरफ रोक रहेगी। 

    यहां से जाएं

    • हसनगंज थाना, डालीगंज क्रॉसिंग होते हुए जा सकेंगे।
    • आईटी होकर जा सकेंगे।
    • हनुमान सेतू या बन्धा रोड़ होकर जा सकेंगे।
    • बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर जा सकेंगे।
    • तिकोनिया तिराहा से बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए जा सकेंगे।
    • बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए जा सकेंगे।
    • बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुए जा सकेंगे।
    • मोहान रोड तिराहा, तिकोनिया तिराहा होते हुए जा सकेंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner