लखनऊ में पुलिस ने डायवर्जन किया लागू, अब इन रास्तों पर नहीं जा सकेंगे वाहन
लखनऊ के बाराबिरवा चौराहे पर अंडरपास निर्माण के दौरान पाइपलाइन फटने से यातायात बाधित हो गया। ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल डायवर्जन जारी किया है, जो निर्माण कार्य पूरा होने तक लागू रहेगा। पारा, कानपुर और सीतापुर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अनावश्यक रूप से अवध चौराहे का प्रयोग करने से बचने की अपील की है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, लखनऊ। बाराबिरवा (अवध) चौराहा पर अंडरपास निर्माण कार्य के दौरान पानी की पाइप लाइन सोमवार शाम को फट गई थी, जिसके कारण घंटों वाहन चालकों ने ट्रैफिक जाम झेला। इससे सबक लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को डायवर्जन जारी किया। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बताया कि काम चलने तक डायवर्जन लागू किया जा रहा। सही होने पर हटाया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिस से समस्या आने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकते है।
यह व्यवस्था की जाएगी लागू:
-पारा से अवध चौराहा व आलमबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि तिकोनिया तिराहा से होकर जा सकेंगे।
-कानपुर से आलमबाग की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि शहीद पथ तिराहा होकर जा सकेंगे।
-कानपुर से भारी वाहनों को दरोगा खेड़ा से किसान पथ की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
-सीतापुर से इन्दौरा से किसानपथ को डायवर्ट किया जाएगा।
-मौदा मोड़/ जीरो प्वाइंट से सभी भारी वाहन किसान पथ से जा सकेंगे।
-अति आवश्यक न हो तो अवध चौराहा(बाराबिरवा) का प्रयोग करने से बचें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।