Lucknow Diversion: 13 व 15 अगस्त को लागू रहेगा डायवर्जन, इस रास्ते की तरफ घुमाई गाड़ी तो सकते हैं फंस
लखनऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 और 15 अगस्त को हजरतगंज के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक के अनुसार कार्यक्रम के अनुसार व्यवस्था लागू की जाएगी। सिटी स्टेशन रेजीडेंसी तिराहा अमीनाबाद सीडीआरआई समेत कई रास्तों पर बदलाव किया गया है। ट्रैफिक संबंधी समस्या के लिए कंट्रोल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

जासं, लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 13 व 15 अगस्त को हजरतगंज समेत आसपास के इलाकों में डायवर्जन लागू रहेगा। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम के हिसाब से व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान ट्रैफिक से संबंधित समस्या आने पर कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते है।
यह व्यवस्था रहेगी लागू
-सिटी स्टेशन से गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे बल्कि इन्दिरागांधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर जा सकेंगे।
-रेजीडेंसी तिराहा(शहीद स्मारक) से बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैंड चौराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि शहीद स्मारक, डालीगंज पुल से बांए चकबस्त चौराहा से होकर जा सकेंगे।
-अमीनाबाद से गुईन रोड चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि गुईन रोड चौराहा से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद होकर जा सकेंगे।
-सीडीआरआइ, टेलीफोन एक्सचेन्ज (स्वास्थ्य भवन) चौराहा से चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस अड्डा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि सीडीआरआइ तिराहा से परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, मकबरा रोड़, बारादरी कैसरबाग होकर जा सकेंगे।
-कैंट रोड, बीएन रोड, लाटूश रोड की तरफ से कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस अड्डा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि नजीराबाद रोड, लाटूश रोड, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे।
-बलरामपुर ढाल (सीएमओ कार्यालय) चौराहा से बलरामपुर हास्पिटल चौराहा या चकबस्त चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि शहीद स्मारक डालीगंज पुल, इक्का तांगा स्टैंड चौराहा, नदवा बंधा रोड़ होकर जा सकेंगे।
-क्लार्क अवध तिराहा से सीडीआरआइ, शहीद स्मारक या स्वास्थ्य भवन, कैसरबाग बस अड्डा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु नदवा बंधा रोड़ या बारादरी, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जा सकेंगे।
-कैसरबाग बस अड्डा चौराहा से कलेक्ट्रेट, टेलीफोन एक्सचेंज(स्वास्थ्य भवन) चौराहा से सीडीआरआइ तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि कैसरबाग अशोक लाट, बारादरी, परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा होकर जा सकेंगे।
-चौक से डालीगंज चौराहा से शहीद स्मारक तिराहा, सीडीआरआई तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला,सिटी स्टेशन तिराहा या डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड, नदवा बंधा रोड़, आइटी चौराहा होकर जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।