Diversion in Lucknow: सुबह से ही लागू हो जाएगा डायवर्जन, इन रास्तों को किया गया बंद; लखनऊ में बदली यातायात व्यवस्था
लखनऊ में मुहर्रम के जुलूस के कारण रविवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जुलूस नाजिम साहब इमामबाड़ा से शुरू होकर कर्बला में समाप्त होगा जिससे कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। टूड़ियागंज हैदरगंज महानगर और तेलीबाग में यातायात प्रभावित रहेगा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। 10वीं मुहर्रम का जुलूस रविवार सुबह सात बजे से निकलेगा। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि नाजिम साहब इमामबाडा (विक्टोरिया स्ट्रीट)से शुरू होकर मेफेयर तिराहा (अकबरी गेट), बिल्लौचपुरा, बुलाकी अड्डा, बाजारखाला होते हुए कर्बला आकर समाप्त होगा। डीसीपी ने बताया कि सुबह से ही डायवर्जन लागू हो जाएगा। इस दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह रहेगी व्यवस्था
-टूड़ियागंज तिराहा से नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि सआदतगंज होकर जा सकेंगे।
-कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रास) चौराहा से नक्खास की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि मेडिकल कालेज, चौक होकर जा सकेंगे।
-रकाबगंज पुल चौराहा से नक्खास की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि मेडिकल कालेज या नाका होकर जा सकेंगे।
-नक्खास तिराहे से टुड़ियागंज की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि रकाबगंज पुल होकर जा सकेंगे।
-हैदरगंज तिराहा से नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ऐशबाग होकर जा सकेंगे।
-बुलाकी अड्डा तिराहे से हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
-एवरेडी तिराहे से मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि आलमबाग होकर जा सकेंगे।
-रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से एवरेडी या विक्रम काटन मिल की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि राजाजीपुरम होकर जा सकेंगे।
-आलमबाग से लंगडा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवररेडी तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि आलमबाग होकर जा सकेंगे। -भूसामंडी तिराहे से एवररेडी तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि आलमबाग होकर जा सकेंगे।
- हैदरगंज तिराहे से नींबू पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ऐशबाग होकर जा सकेंगे।
-हैदरगंज तिराहे से मिल एरिया तिराहे की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि ऐशबाग होकर जा सकेंगे।
महानगर कर्बला व तेलीबाग बाजार कर्बला पर जुलूस निकलेगा, तो लागू रहेगा डायवर्जन:
-अयोध्या रोड, कमता, जीटीआइ से बादशाहनगर की तरफ से आने वाले बसे कमता तिराहे से विजयीपुर अंडरपास, डिगडिगा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगी।
-हजरतगंज की तरफ से आने वाले रोडवेज/सिटी बसें सुशीला देवी स्मृतिका तिराहे से निशातगंज, गोलमार्केट की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि बंधा रोड, हनुमान सेतु, आइटी, कपूरथला, सर्वोदयनगर पुल संकल्प वाटिका, समतामूलक गोमतीनगर होकर जा सकेंगे।
-गोलमार्केट, पोस्ट आफिस महानगर चौराहे से बादशाहनगर की तरफ सिटी बस या कोई भी वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि 35वीं वाहिनी पीएसी मुख्यालय होकर जा सकेंगे।
-सेन्ट्रल बैंक तिराहा से रोडवेज/सिटी बसें निशातगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि यह बसें वायरलेस चौराहा होते होकर जा सकेंगी।
-निशातगंज पुल के नीचे चौराहे से बादशाहनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि निशातगंज पुलिस चौकी होकर जा सकेंगे।
-लेखराज मार्केट तिराहे से बादशाहनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि जीटीआई, गोमतीनगर होकर जा सकेंगे।
-कुकरैल बंधा पुल के नीचे तिराहे से बादशाहनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि कुकरैल बंधा तिराहे पीएसी मुख्यालय होकर जा सकेंगे।
-पोस्ट आफिस महानगर (कार्मल) चौराहे से बादशाहनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि पीएसी मुख्यालय या गोलमार्केट होकर जा सकेंगे।
-तेलीबाग पुल से रोडवेज/सिटी बसें व तेलीबाग बाजार होकर नहीं जा सकेंगे, बल्कि बंगलाबाजार पुल होकर जा सकेंगे।
-सुभानीखेड़ा चौराहा से तेलीबाग बाजार की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे, बल्कि सुभानीखेड़ा से दाहिने देवीखेड़ा रोड होकर जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।