लखनऊ बनेगा स्काउट गाइड का वैश्विक मंच, 23 से 30 नवंबर तक चलेगा समारोह; PM Modi करेंगे शुभारंभ
UP News | Lucknow News | Host Scout Guide | लखनऊ में पहली बार स्काउट-गाइड्स के डायमंड जुबिली ग्रैंड फिनाले जम्बूरी महाकुंभ का आयोजन 23 से 30 नवंबर तक होगा। प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रपति समापन। देश-विदेश से 32 हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस महाकुंभ में स्काउट-गाइड्स की 75 वर्ष की गौरवगाथा प्रदर्शित होगी। इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ पहली बार स्काउट-गाइड्स के वैश्विक मंच का गवाह बनने जा रही है। स्काउट-गाइड्स के डायमंड जुबिली ग्रैंड फिनाले जम्बूरी महाकुंभ का आयोजन 23 से 30 नवंबर तक किया जाएगा।
इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जबकि समापन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। इस भव्य आयोजन में देशभर से करीब 30 हजार स्काउट्स-गाइड्स और विदेशों से लगभग दो हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।
सात दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ में टेंट सिटी के रूप में डिफेंस एक्सपाे और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में तैयार विशेष परिसर में स्काउट-गाइड्स की 75 वर्ष की गौरवगाथा प्रदर्शित होगी। इसमें सभी राज्यों के साथ-साथ केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और केंद्र शासित प्रदेशों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे।
अब तक केवल दो बार स्काउट-गाइड जम्बूरी का आयोजन हुआ है। वर्ष 1961 में पहली बार प्रयागराज में यह सम्मेलन हुआ था। अब छह दशक बाद दूसरी बार यह अवसर मिल रहा है, वह भी उत्तर प्रदेश की राजधानी को। प्रदेश में संगठन की संख्या करीब छह लाख है, जिसमें 26 हजार से अधिक कब और बुलबुल तथा 5.30 लाख स्काउट्स और गाइड्स शामिल हैं।
जो विभिन्न स्कूल, कालेज और शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से पंजीकृत हैं। भारत स्काउट-गाइड उत्तर प्रदेश के प्रादेशिक मुख्यायुक्त डा. प्रभात कुमार के अनुसार, यह अब तक का सबसे बड़ा स्काउट-गाइड्स सम्मेलन होगा।
यह आयोजन न सिर्फ प्रदेश बल्कि पूरे भारत की स्काउट्स-गाइड्स परंपरा को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देगा। लखनऊ की यह मेजबानी युवाओं में अनुशासन, सेवा भाव और राष्ट्रीय एकता का संदेश फैलाने का बड़ा अवसर साबित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।