लखनऊ में सात दिन बिताएंगे किंग कोहली, इकाना स्टेडियम को मिली एक और मैच की मेजबानी
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की लोकप्रियता छाई हुई है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण स्थगित हुए मैच के बा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) में पिछले वर्षों की तरह इस बार भी महेंद्र सिंह धौनी और विराट कोहली सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी हैं। यही वजह है कि चेन्नई और बेंगलुरु के मुकाबले के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम दोनों टीमों की जर्सी के रंग में रंग जाता है।
लखनऊ और आरसीबी का मैच पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के तहत नौ मई को होना था, लेकिन इसी दिन दोपहर करीब 12 बजे भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण लीग एक सप्ताह के लिए स्थगित हो गई थी। इस फैसले से विराट के प्रशंसकों में मायूसी थी, लेकिन मंगलवार को बीसीसीआइ ने इकाना को आरसीबी के दो मैचों की मेजबानी देकर किंग कोहली के समर्थकों को जश्न मनाने का अवसर दिया है। इस निर्णय से विराट कोहली और उनकी टीम लखनऊ में पूरा एक सप्ताह बिताएगी।
खराब मौसम की वजह से लखनऊ शिफ्ट किया गया मैच
आरसीबी और हैदराबाद का मुकाबला पहले बेंगलुरु में खेला जाना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से बीसीसीआइ ने आयोजन स्थल में बदलाव करते हुए इस मैच को लखनऊ में शिफ्ट कर दिया।
गोमतीनगर निवासी नितिन तिवारी ने कहा, इंटरनेट मीडिया पर यह खबर देखी तो यकीन नहीं हुआ। इसके बाद बीसीसीआइ की वेबसाइट से पता चला कि आरसीबी और हैदराबाद का मैच लखनऊ में होगा। इस खबर से बेहद उत्साहित हूं। विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं। कोहली के सभी मैच देखता हूं। वह यहां दो मैच खेलेंगे।
वहीं, पूर्व रणजी क्रिकेटर दीपक यादव ने कहा, शहर के क्रिकेटरों के लिए यह सबसे अच्छी खबर है। वे इकाना स्टेडियम में अपने हीरो यानी विराट कोहली को दो मैचों में खेलते हुए देख सकेंगे।
लखनऊ में ही रुकी है हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबाद को सोमवार को ही जानकारी मिल गई थी कि 23 मई को बेंगलुरु में होने वाला मैच लखनऊ शिफ्ट हो गया है। पूर्व कार्यक्रम के तहत टीम को मंगलवार को बेंगलुरु के लिए रवाना होना था। हैदराबाद के खिलाड़ी शुक्रवार तक लखनऊ में ही रहेंगे। टीम बुधवार से अभ्यास सत्र में भी हिस्सा लेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।