लखनऊ को योगी सरकार ने दी बड़ी सौगात, 41 करोड़ की 15 परियोजनाओं पर लगाई मुहर; सुलतानपुर को भी दिया तोहफा
लखनऊ के प्रमुख मंदिरों और घाटों के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास के लिए 41.92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 15 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रस्ताव पर मलिहाबाद के पंचमुखी हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण को 99.13 लाख रुपये और हनुमंत धाम मंदिर के विकास के लिए 2.14 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी के प्रमुख मंदिरों और घाटों के सुंदरीकरण और पर्यटन विकास पर 41.92 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। पर्यटन विभाग ने इसके लिए 15 परियोजनाओं को स्वीकृति दी है।
इनमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के प्रस्ताव पर मलिहाबाद के पंचमुखी हनुमान मंदिर के सुंदरीकरण को 99.13 लाख रुपये और हनुमंत धाम मंदिर के विकास के लिए 2.14 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं।
विधायक डा. राजेश्वर सिंह के प्रस्ताव पर रेतेश्वर महादेव मंदिर के लिए 3.43 लाख रुपये, विधायक नीरज बोरा के प्रस्ताव पर नानक शाही मठ के पर्यटन विकास के 98.59 लाख रुपये, विधायक जयदेवी के प्रस्ताव पर 101.05 लाख रूपये, विधायक योगेश शुक्ला के प्रस्ताव पर 99.86 लाख रुपये, एमएलसी मुकेश शर्मा के प्रस्ताव पर डालीगंज में मनकामेश्वर मंदिर के पर्यटन विकास को 99.13 लाख रुपये,विशेष कार्याधिकारी केपी सिंह के प्रस्ताव पर आलमनगर में प्राचीन बुद्धेश्वर महादेव स्थित सीताकुंड के लिए 231.75 लाख रुपये की परियोजना स्वीकृत की गई हैं।
इनके अलावा पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ के उच्चीकरण हेतु 9.59 करोड़ रुपये, स्मृतिका वार मेमोरियल में लेजर लाइट एंड साउंड शो के लिए 8.94 करोड़ रुपये, अलीगंज में स्थित रैदास मंदिर के लिए 4.64 करोड़ रुपये, महाराजा बिजली पासी किले की फसाड वाल के निर्माण व पर्यटन विकास के लिए 4.92 करोड़ रुपये, सरोजनी नगर में सई नदी के तट पर घाट निर्माण को 1.99 करोड़ रुपये, रहीमाबाद माल रोड स्थित सिद्धपीठ में बाराही देवी मंदिर के पर्यटन विकास को 68.24 लाख रुपये और सरोजनीनगर स्थित तथागत बुद्ध बिहार के पर्यटन विकास के लिए 75.10 लाख रुपये की परियोजनाएं मंजूर की गईं हैं।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इनमेें से अधिकांश कार्य उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा कराए जाएंगे, जबकि महाराजा बिजली पासी किले के लाइटिंग का कार्य उप्र प्रोजेक्टस कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा।
सुल्तानपुर में बढ़ेंगी पर्यटन सुविधाएं
पर्यटन विभाग द्वारा सुलतानपुर के ग्राम मुरैनी के ब्लाक दोस्तपुर, तहसील जयसिंहपुर स्थित बाबा दूल्हमदास प्राचीन मंदिर,ग्राम हयातनगर में शंकर जी के मंदिर, ग्राम पंचायत सुखबड़ेरी में सुखदेव मुनि आश्रम और साईं धाम शिवराजपुर बल्दीराय मंदिर का पर्यटन विकास किया जाएगा। जिले में मार्गीय सुविधाएं भी विकसित की जाएंगीं। इन कार्यों पर 3.86 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।