UP Teachers Transfer List: आश्वासन पर नहीं माने शिक्षक, तीसरे दिन धरना जारी; बोले- तबादला सूची के बिना नहीं हटेंगे
लखनऊ में माध्यमिक शिक्षकों का ऑफलाइन स्थानांतरण सूची जारी करने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी धरना जारी रहा। शिक्षक संघ ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आश्वासन पर अविश्वास जताया और सूची जारी होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। माध्यमिक शिक्षक आफलाइन स्थानांतरण सूची जारी किए जाने की मांग को लेकर तीसरे दिन बुधवार को रात में भी धरने पर बैठे रहे। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सूची जल्द जारी कराने का आश्वासन दिया, लेकिन हमें भरोसा नहीं है। जब तक सूची जारी नहीं की जाती, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर एकजुट शिक्षकों ने सात जून 2025 को स्थानांतरण के संबंध में जारी शासनादेश में स्पष्ट उल्लेख था कि निदेशालय में प्राप्त हो चुकी आफलाइन स्थानांतरण पत्रावलियों का परीक्षण व अनुमोदन के बाद 27 जून को सूची जारी की जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि संगठन ने 17 जुलाई को निदेशालय पर धरना दिया था। उस दिन 31 जुलाई तक मामले के निस्तारण का लिखित आश्वासन दिया गया था, किंतु आज तक विभाग ने स्थानांतरण सूची जारी नहीं की गई।
संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर स्थानांतरण सूची तत्काल निर्गत कराने की मांग की है। धरने में प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, प्रदेश मंत्री ध्रुव नारायण चौधरी, दिनेश द्विवेदी, शुभेंदु शरण त्रिपाठी, सरोज यादव, गीत सागर, स्वेता सिंह, महिमा यादव, वरुण देव पांडेय आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।