UP Teachers Protest: ऑफलाइन स्थानांतरण आदेश में हो रही देरी, लखनऊ में धरने पर बैठे शिक्षक
UP Teachers | UP Teachers Protest | लखनऊ के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1500 शिक्षक स्थानांतरण आदेश जारी न होने से नाराज हैं। उन्होंने शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना दिया और नारेबाजी की। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। विधानसभा सत्र में उन्हें सफलता की उम्मीद है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1500 शिक्षकों का आफलाइन स्थानांतरण आदेश 30 जून तक जारी होना था, लेकिन प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद आदेश न मिलने से शिक्षकों में भारी आक्रोश है। सोमवार को सैकड़ों शिक्षक माध्यमिक शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पहुंचकर बारिश में टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की।
शिक्षकों ने बताया कि शासनादेश के अनुसार उन्होंने पूरी पत्रावली शिक्षा निदेशक कार्यालय में जमा कर दी थी, लेकिन अब तक आदेश जारी नहीं हुआ। एकजुट संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो शिक्षक सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
धरने पर बैठे शिक्षकों ने साफ कहा कि जब तक आफलाइन स्थानांतरण का आदेश जारी नहीं होता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है, ऐसे में प्रदेशभर के शिक्षक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उन्हें सफलता जरूर मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।