Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Teacher Recruitment Protest: उप मुख्यमंत्री का आवास घेरने जा रहे थे अभ्यर्थी, पुलिस ने भेज दिया इस जगह

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:16 PM (IST)

    लखनऊ में सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इससे पहले उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया था। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा ने सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया है।

    Hero Image
    उप मुख्यमंत्री का आवास घेरने जा रहे अभ्यर्थियों को भेजा ईको गार्डन

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। सहायक अध्यापक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव करना चाहा, लेकिन पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही अभ्यर्थियों को रोक लिया। उन्हें बस में बैठा कर इको गार्डन भेज दिया। इससे पूर्व सोमवार को अभ्यर्थियों बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास घेराव किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में सरकार किसी भी सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखने के लिए नहीं जा रही। 19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में केस की तारीख लगी थी, लेकिन केस सुनवाई की सूची से बाहर कर दिया गया।

    अभ्यर्थी अब लखनऊ में तब तक धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे, जब तक सुप्रीम कोर्ट में सरकार सुनवाई पर उपस्थित नहीं हो जाती। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा की प्रदेश महिला प्रवक्ता पूनम यादव ने कहा कि इस भर्ती में आरक्षण की अनदेखी करने वाले अधिकारियों की संपत्तियों की जांच करवाई जानी चाहिए।