Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPL 2024 Schedule: अभ्यास के लिए इस दिन लखनऊ पहुंच रही है सुपर जायंट्स की टीम, राजस्थान रॉयल्स से होगा पहला मुकाबला

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 02:30 PM (IST)

    IPL 2024 Schedule क्रिकेट का महासंग्राम यानी कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज जल्द ही होने वाला है। 22 मार्च को आईपीएल का पहला मैच चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच में खेला जाएगा। सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। लीग के आगामी सत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स 24 मार्च को राजधानी पहुंच रही है।

    Hero Image
    अभ्यास के लिए इस दिन लखनऊ पहुंच रही है सुपर जायंट्स की टीम, राजस्थान रॉयल्स से होगा पहला मुकाबला

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू होने में अभी दो सप्ताह बचे हैं। सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। लीग के आगामी सत्र में लखनऊ सुपरजायंट्स 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके पहले एलएसजी की टीम अपने घरेलू मैदान पर एक सप्ताह का अभ्यास शिविर आयोजित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोच जस्टिन लैंगर और कप्तान केएल राहुल के नेतृत्व में कैंप 16 से 22 मार्च तक चलेगा। लखनऊ टीम 14 मार्च को राजधानी पहुंचेगी। स्टेडियम प्रबंधन के मुताबिक, लीग की मेजबानी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले यह कैंप 14 मार्च को शुरू होना था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से तारीख में बदलाव किया गया है। अभ्यास शिविर में लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम हिस्सा लेगी।

    ऐसा है बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल

    बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, एलएसजी लखनऊ में अपना पहला मैच 30 मार्च को पंजाब किंग्स और सात अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होते ही बाकी मैचों के कार्यक्रम भी जारी हो जाएंगे। इकाना स्टेडियम में कुल सात मैच होने हैं।

    टीम का अब तक का सफर

    लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल-2022 में एंट्री मारी। टीम ने अच्छी शुरुआत और धमाकेदार प्रदर्शन से प्रभावित भी किया, लेकिन प्लेऑफ तक ही सफर तय कर सकी। लीग स्टेज में लखनऊ ने 14 मैचों में से नौ में जीत हासिल की और पांच मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। एलिमिनेटर मुकाबले में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 14 रनों से हार गई। पिछले साल यानी 2023 में भी एलएसजी टीम तीसरे स्थान पर रही। 14 मैचों में आठ जीत और पांच मिली। मुंबई इंडियंस से एलिमिनेटर में शिकस्त झेलनी पड़ी। हालांकि, इस बार टीम में कई बदलाव हुए हैं और ऐसे में सुपर जायंट्स आगामी सत्र में खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे।

    संतुलित है लखनऊ की टीम

    लखनऊ सुपरजायंट्स की वैसे मजबूती तो बल्लेबाजी है, लेकिन टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग भी शानदार है। लखनऊ की टीम में संतुलन नजर आता है। उसके पास क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं तो रवि बिश्नोई, डेविड विली, नवीन उल हक, शिवम मावी, अमित मिश्रा और मोहसिन खान जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं जो किसी भी टीम को चौंकाने का दम रखते हैं। इस बार टीम प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जस्टिन लैंगर को मुख्य कोच और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर लांस क्लूजनर को सहायक कोच के तौर पर जोड़ा है।

    लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ ने कही ये बात

    टीम ने पिछले दोनों सीजन में बढ़िया प्रदर्शन किया है। हम आगामी सत्र के लिए नई रणनीति के साथ उतरेंगे। टीम कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसका सकारात्मक असर दिखेगा। लखनऊ में सात दिन के कैंप के बाद टीम 22 मार्च को जयपुर रवाना होगी।- कर्नल विनोद बिष्ट, सीईओ, लखनऊ सुपरजायंट्स

    यह भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni की एक झलक देखने को फैंस हुए बेकाबू, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ‘थाला’ का ये लुक