Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    लखनऊ में लुलु माल के पीछे चल रहा था स्पा सेंटर, पकड़ी गई 6 थाई युवतियां; पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

    Updated: Sun, 20 Apr 2025 05:19 PM (IST)

    लखनऊ के लुलु मॉल के पीछे चल रहे एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। वहां बिना वर्क वीजा के काम कर रही छह थाई युवतियों को पकड़ा गया। स्पा संचालिका के पास युवतियों के रेंट एग्रीमेंट या अन्य जरूरी दस्तावेज नहीं थे जिसके कारण पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिना वर्क वीजा के स्पा सेंटर में काम कर रही छह थाई युवतियों को पकड़ा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। लुलु माल के पीछे स्पा सेंटर पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने वहां से बिना वर्क वीजा के काम कर रही छह थाई युवतियों को पकड़ा। उनसे रेंट एग्रीमेंट और फार्म- सी मांगा गया तो उनके पास कुछ भी नहीं था। इसपर स्पा संचालिका पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि संचालिका बनारस की रहने वाली है। पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसीपी ने बताया कि दारोगा विपिन प्रताप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। दारोगा के मुताबिक कुछ विदेशी महिलाओं के काम करने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम के साथ लुलु माल के पास स्थित स्काई इन प्लाजा में चल रहे ब्लू बेरी थाई स्पा सेंटर पर छापा मारा गया।

    थाई युवती कर रही थी स्पा सेंटर का संचालन

    वहां पर कुल छह विदेशी युवतियों बरामद हुई। उनमें से एक थाई युवती स्पा सेंटर का संचालन कर रही थी। शेष बची युवतियां काम कर रही थी। सभी से काम कारण पूछा गया तो कोई सही जवाब नहीं दे सकी। सभी से वीजा दिखाने के लिए कहा गया तो सेल और परेचज वीजा दिखाया गया, लेकिन कोई भी एंप्लायमेंट या वर्क वीजा नहीं दिखा सकी।

    यही नहीं उनके घर के बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि रात में स्पा सेंटर पर ही रहती है। इसके बाद स्पा सेंटर की मालिक का नंबर लेकर रेंट एग्रीमेंट या अन्य कोई दस्तावेज मांगा गया, जिससे उनके रहने की जानकारी मिल सके। वह भी कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सकी।

    वहीं, सेंटर का संचालन कर रही न्यूचनरत ने बताया कि वह सिर्फ देख रेख करती है। मालकिन बनारस में रहती है। कभी-कभी आती हैं। इसपर एसीपी ने बताया कि स्पा सेंटर में मौजूद लोग कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सकी, जिससे वह यह पर रह सके। ऐसे में स्पा सेंटर की मालकिन सिमरन सिंह के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

    एफआरआरओ को भी जानकारी नहीं दी

    पुलिस के मुताबिक विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय(एफआरआरओ) को भी स्पा सेंटर की मालकिन ने जानकारी नहीं दी थी। ऐसे में वहां भी रिपोर्ट तैयार कर भेजी गई है। उनकी तरफ से भी सभी विदेशी महिलाओं के बयान दर्ज होंगे।

    यह युवतियां हुई बरामद

    न्यूचनरत खानख्वां, श्रीरावन विंगेट, नफवां आडिनफिन, सुपात्र लोहचाई, विजिटर चिमटी और न्यूचनरत त्यागकर्तिक हुई है। सभी के बारे में पुलिस ने एबेंसी को जानकारी देदी है। ताकि सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके।

    अबतक शक्ति अपार्टमेंट के मालिक पर नहीं हुई कार्रवाई

    बीते दिन चिनहट पुलिस ने शक्ति अपार्टमेंट से 11 थाई युवतियों को बरामद किया था। वहां भी कोई दस्तावेज नहीं मिला था। इसपर अपार्टमेंट के मालिक शक्ति सिंह और अर्पित पर मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है।