बारिश में यूपी के हालात पर अखिलेश का तंज- स्मार्ट सिटी में हजारों करोड़ डूबे, जनता को मिला सिर्फ जलभराव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ समेत कई स्मार्ट शहरों की हालत खराब है और स्मार्ट सिटी योजना में भारी घोटाला हुआ है। प्रयागराज में 20 हजार करोड़ खर्च होने के बाद भी जलभराव की समस्या बनी हुई है। बाढ़ से प्रभावित जिलों में सरकार की ओर से कोई राहत कार्य नहीं किया जा रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में हर विभाग और हर योजना में कमीशनखोरी हावी है। लखनऊ समेत अन्य स्मार्ट शहरों की बदहाल स्थिति है। स्मार्ट सिटी योजना में बजट का जबरदस्त बंदरबांट हुआ है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे, जलभराव और नालों की दुर्दशा से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है।
सपा अध्यक्ष ने प्रयागराज का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होने के बावजूद लोगों को सिर्फ जलभराव और परेशानियां ही मिली हैं। तंज कसते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी की संकल्पना को पलीता लगाने वाले अब अपनी ''''नाव'''' लेकर गायब हैं।
आरोप लगाया कि जलभराव में भरे गड्ढे भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों की पोल खोल रहे हैं। प्रदेश के दर्जनों जिले इस समय भारी बारिश और नदियों में आए उफान के चलते बाढ़ की चपेट में हैं।
प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, औरैया, आगरा, इटावा, फतेहपुर, कानपुर देहात और बलिया जैसे जिलों में लाखों लोग प्रभावित हैं। कई घरों में पानी भर गया है और किसानों की फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं। सरकार के पास बाढ़ राहत और बचाव की कोई तैयारी नहीं है। प्रशासनिक लापरवाही और संवेदनहीनता के कारण प्रभावित लोगों को समय पर कोई मदद नहीं मिल रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।