Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में होगा कौशल ओलंपिक 2025, एआई और ड्रोन टेक्नोलॉजी में दिखेगा युवाओं का जलवा

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Sat, 12 Jul 2025 07:32 PM (IST)

    विश्व युवा कौशल दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में कौशल ओलिंपिक-2025 का आयोजन करने जा रही है। इसका उद्देश्य युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में नवाचारों को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करना है। चयनित प्रशिक्षणार्थी अपने प्रोजेक्ट और मॉडल पेश करेंगे। यह आयोजन युवाओं को सशक्त करने और स्किल इंडिया मिशन को बढ़ावा देने की एक पहल है।

    Hero Image
    कौशल ओलंपिक में एआइ नवाचारों की होगी प्रस्तुति।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर लखनऊ में 15 व 16 जुलाई को प्रदेश सरकार कौशल ओलंपिक-2025 का आयोजन करने जा रही है। कौशल विकास मिशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के नवाचारों को मंच देना है। प्रतिभागी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में आधुनिक तकनीक के माध्यम से किए गए नवाचारों को प्रदर्शित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन निदेशक पुलकित खरे ने बताया है कि राज्य के सभी जिलों में संचालित प्रशिक्षण केंद्रों से चयनित प्रशिक्षणार्थी इस ओलिंपिक में भाग लेंगे और अपने-अपने प्रोजेक्ट, मॉडल, ऐप्स और टेक साल्यूशन का प्रदर्शन करेंगे। इससे युवाओं के कौशल को पहचान मिलेगी। वह उद्योगों के लिए तैयार कार्मिक के रूप में उभर सकेंगे।

    इस कौशल ओलंपिक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट आफ थिंग्स, मशीन लर्निंग, ड्रोन टेक्नोलाजी, हेल्थटेक, स्मार्ट एग्रो और डिजिटल डिजाइनिंग जैसे क्षेत्रों के नवाचारों का प्रदर्शन होगा। विजेता नवाचारों को सम्मानित किया जाएगा। उद्योग प्रतिनिधि, स्टार्टअप इनक्यूबेटर, निवेशक व शिक्षाविद् भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे।

    यह आयोजन सिर्फ प्रदर्शनी नहीं बल्कि युवाओं को सशक्त करने का प्लेटफार्म है। जो युवा कभी बेरोजगार थे, प्रशिक्षण के बाद वे अब एआइ ट्रेंड कुशल उद्यमी के रूप में नजर आएंगे। यह स्किल इंडिया मिशन को धरातल पर उतारने के लिए एक सशक्त पहल है।