Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में 150 कंपनियां 40 हजार युवाओं को देंगी नौकरी, इस दिन कागजात लेकर पहुंच जाएं लखनऊ

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:54 PM (IST)

    लखनऊ में कल से दो दिवसीय कौशल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। 150 कंपनियां 40 हजार युवाओं को नौकरी के अवसर देंगी। कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 80 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी जो 30 से ज्यादा सेक्टरों में रोजगार प्रदान करेंगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे। युवाओं को 15 से 25 हजार रुपये तक का वेतन मिल सकता है।

    Hero Image
    150 कंपनियां देंगी 40 हजार युवाओं को नौकरी का अवसर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। काल्विन तालुकेदार्स कालेज परिसर मैदान में दो दिवसीय काैशल महोत्सव मंगलवार से शुरू होगा। 150 कंपनियां 40 हजार युवाओं को नौकरियों का अवसर देंगी। कौशल विकास विभाग और उद्यमशीलता मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस महोत्सव के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महोत्सव में देश और प्रदेश की 80 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी, जो 30 से ज्यादा सेक्टरों में नौकरी के अवसर देंगी। इनमें आटोमोबाइल, रिटेल, हेल्थकेयर, आइटी, बैंकिंग, इलेक्ट्रानिक्स,पर्यटन, कृषि समेत 11 सरकारी कंपनियां हैं जो अप्रेंटिस के लिए भर्ती करेंगी।

    कौशल विकास विभाग के अधिकारियों का दावा है कि साक्षात्कार और शैक्षिक योग्यता के आधार पर चयन होने पर 15 हजार से 25 हजार रुपये महीने तक का वेतन मिलेगा। इच्छुक युवा स्किल इंडिया की वेबसाइट https://nsdcjobx.com/Job ViewJobFair?KMLocation = Lucknow&KMID- पर आनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

    महोत्सव का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी उद्घाटन करेंगे।

    100 से अधिक कंपनियों और संस्थानों की ओर से 20 से अधिक सेक्टरों में नौकरी के अवसर दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के अवसर अकेले राजधानी के 7,500 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।