Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बेलगाम स्कॉर्पियो, अपराध करने वाली 2,79,296 गाड़ियों पर 8,71,353 चालान लंबित

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    Lucknow News | लखनऊ के तेलीबाग में स्कार्पियो चालक द्वारा कई लोगों को घायल करने की घटना सामने आई है। प्रदेश में पौने तीन लाख वाहन अपराध में लिप्त पाए गए हैं जिन पर भारी मात्रा में चालान बकाया है। परिवहन विभाग द्वारा व्हाट्सएप चैटबॉट सुविधा शुरू करने के बावजूद उल्लंघन करने वाले वाहनों पर लगाम कसना मुश्किल हो रहा है।

    Hero Image
    यूपी में अपराध करने वाले 2,79,296 वाहनों पर भी 8,71,353 चालान लंबित।

    धर्मेश अवस्थी, लखनऊ। राजधानी के तेलीबाग में शनिवार देर रात स्कार्पियो वाहन चालक ने कई को घायल कर दिया। उस पर कई गंभीर मुकदमे भी विभिन्न थानों में दर्ज हैँ। सड़क का कानून तोड़ने की घटनाएं लगातार हो रही हैँ, यही वजह है कि प्रदेश में अपराध करने वाले वाहनों की तादाद पौने तीन लाख से अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन वाहनों का कई-कई बार ई-चालान हो चुका है लेकिन, वाहन स्वामियों ने न तो चालान का भुगतान किया और न ही वाहन चलाने की स्टाइल बदली। वाहनों के बड़ी संख्या में चालान होने के बाद भी उनका धड़ल्ले से संचालन जारी है। परिवहन व यातायात विभाग इन पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो सका है।

    प्रदेश में जनवरी 2024 से जुलाई 2025 के दौरान सिर्फ 18 माह में 27,01,786 वाहनों के ई‑चालान जारी हुए, जिनकी राशि 1,411.20 करोड़ रुपये है। इनमें से 22,11,244 चालान (81.8 प्रतिशत) का भुगतान अब तक नहीं हो सका, इन वाहनों पर बकाया 790.45 करोड़ (56 प्रतिशत) रुपये है।

    इनमें मल्टी आफेंडर यानी बहु अपराध करने वाले 2,79,296 वाहन हैं, जिन पर 8,71,353 चालान लंबित हैं, इन वाहनों पर 338.76 करोड़ रुपये बकाया है। इतना ही नहीं अधिक चालानों से जुड़े 2,21,538 मोबाइल नंबर हैँ, इन पर 10,66,151 चालान और धनराशि 432.94 करोड़ रुपये बकाया है। परिवहन विभाग के अनुसार 8,06,970 लंबित चालानों में मोबाइल नंबर नहीं है या गलत दर्ज है।

    यह कार्रवाई शहरों व अन्य स्थानों पर लगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम यानी आइटीएमएस कैमरों, परिवहन व यातायात पुलिस ने मोबाइल के जरिए हुई जरूर है लेकिन, उसका प्रभाव नहीं है, यही वजह है कि वाहन कई-कई चालान के बाद भी आराम से दौड़ रहे हैं।

    केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग को वाट्सएप चैटबाट की सुविधा शुरू करने की अनुमति दिया है। उसी के बाद से इस प्लेटफार्म का उपयोग अब शुरू हो रहा है।

    प्रथम चरण में 14,04,274 संदेश भेजे जा रहे, यह पूरा हाेते ही दूसरे चरण में 2022 व 2023 के लंबित ई‑चालानों की सूचनाएं भी चैटबाट से भेजी जाएंगी। परिवहन आयुक्त ब्रजेश नारायण सिंह ने सभी वाहन स्वामियों से कहा है कि मिले ई‑चालान पर भुगतान करें। समय पर भुगतान से अतिरिक्त दंड या विधिक कार्रवाई से सकते हैँ।

    ....................... \begin{tabular}{|l|c|c|} \hline \textbf{वाहन का प्रकार} & \textbf{प्रतिशत} & \textbf{बकाया करोड़ में} \\ \hline चार पहिया & 53.9 & 552.66 \\ \hline दो पहिया & 43.2 & 190.50 \\ \hline तीन पहिया & 3 & 47.28 \\ \hline \end{tabular} 

    चालान में शतक के बाद कार्रवाई

    ट्रांसपोर्ट नगर एआरटीओ कार्यालय यातायात विभाग की रिपोर्ट पर 13 हजार से अधिक ऐसे वाहनों का पंजीकरण निलंबित कर रहा है, जिन पर बड़ी संख्या में उल्टी दिशा में चलने, रेड लाइट को लांघने, बिना हेलमेट व गलत नंबर प्लेट लगाने, नो पार्किंग का उल्लंघन और दो पहिया वाहन पर तीन सवारी घूमते मिले थे। इन वाहनों के 100 से अधिक चालान थे।

    ऐसे ही आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जिले में मौत बनकर दौड़ी बस संख्या यूपी 95 टी 4729 का 81 बार चालान हुआ था, उनमें से एक चालान मार्च 2024 में लखनऊ में भी हुआ था, उसके बाद भी बस बेरोकटोक बिहार से दिल्ली आवागमन करती रही।