Lucknow : कार में स्कूटी की लगी मामूली टक्कर, महिला ने खोया आपा- बीच सड़क पर पकड़ लिया युवक का गिरेबान
मौके पर खड़े कुछ लोगों ने महिला की अभद्रता का वीडियो मोबाइल में बना लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी अबिजीत आर शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी। दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। बीच सड़क दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत और कार्रवाई की चेतावनी महिला को भी दी गई है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ : कपूरथला में रविवार दोपहर एक महिला की कार में स्कूटी की मामूली सी टक्कर लग गई। टक्कर लगने पर महिला आग बबूला हो गई। उसने सड़क पर ही गाड़ी रोकी और स्कूटी सवार से गाली-गलौज करने लगी।
मर्यादाओं को तार-तार करते हुए महिला का पारा इतना चढ़ गया कि उसने गाड़ी से डंडा निकाला और स्कूटी सवार पर तान दिया। इतना ही नहीं उसका कालर पकड़कर खींच लिया और कार के पास ले जाने लगी। युवक के गले में पड़ी सोने की चेन तोड़ दी। कुछ लोगों ने विरोध किया तो वह उनसे भी अभद्रता करने लगी। महिला की अभद्रता बढ़ती देख लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। पुलिस पहुंची दोनों पक्षों को थाने ले गई।
मौके पर खड़े कुछ लोगों ने महिला की अभद्रता का वीडियो मोबाइल में बना लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। पुलिस उपायुक्त उत्तरी अबिजीत आर शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने तहरीर नहीं दी। दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। बीच सड़क दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत और कार्रवाई की चेतावनी महिला को भी दी गई है।
उल्लेखनीय है कई बार इस तरह महिलाओं ने इसी तरह युवकों से अभद्रता की है। अगस्त 2021 में कृष्णानगर चौराहे पर एक युवती ने ओला कार सवार पर थप्पड़ बरसाए थे। घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई थी। युवती के खिलाफ कार्रवाई भी हुई थी।
इसी तरह एक महिला ने युवक को चप्पलों से पीटा था। अगस्त में ही मुंशी पुलिया चौराहे के पास एक महिला ने टेम्पो सवार युवक पर चप्पल बरसाए थे। इसके बाद कई अन्य मामले में भी हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।