यूपी के राजकीय स्कूलों में सिखाई जाएगी AI और ड्रोन टेक्नोलॉजी, छात्रों को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण
UP News | UP Teachers | UP Schools | लखनऊ के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों को रोबोटिक्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकार ड्रीम प्रोग्राम शुरू कर रही है जिसके तहत आधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जाएगी। टाटा टेक्नोलॉजी और यास्कावा जैसी कंपनियों की मदद से टेक्नोलॉजी लैब्स बनेंगी। छात्रों को रोजगारोन्मुखी तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा जिससे स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र अब रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलाजी और डिजाइन जैसे विषयों में दक्षता हासिल करेंगे। व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ड्रीम प्रोग्राम (डिजाइन, रोबोटिक्स, इलेक्ट्रानिक्स और एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग) शुरू कर रही है। इसके तहत विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों की प्रयोगात्मक ट्रेनिंग दी जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत टाटा टेक्नोलाजी, जापान की यास्कावा कंपनी और अन्य उद्योग समूहों की मदद से माध्यमिक स्कूलों में टेक्नोलाजी लैब्स बनाई जाएंगी।
इनका संचालन हब एंड स्पोक माडल पर होगा, जिसमें चुने गए विद्यालयों को हब स्कूल बनाया जाएगा और वहां ड्रीम लैब्स स्थापित होंगी। राजकीय कालेजों में भी डिजाइन एंड इनोवेशन, कंप्यूटर एडेड मशीनिंग, एआर-वीआर, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स, एआई-एमएल, ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग, आटोमोबाइल व बैटरी ईवी, प्लंबिंग और ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) से जुड़े कोर्स शुरू किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव के अनुसार इस तरह के प्रोग्राम से छात्रों को स्कूली शिक्षा के साथ ही रोजगारोन्मुख तकनीकी प्रशिक्षण मिलेगा, जिससे वे भविष्य की नौकरियों के लिए तैयार होंगे और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।