Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के स्कूलों में स्वच्छ भारत मिशन अभियान, हर रविवार श्रमदान करेंगे सर्वोदय विद्यालय के बच्चे

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 08:10 PM (IST)

    स्वच्छ भारत मिशन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और राजकीय छात्रावासों में हर रविवार को श्रमदान होगा। छात्र कक्षाओं गलियारों की सफाई करेंगे और बागवानी में भाग लेंगे। परिसरों को सदनों में बांटा जाएगा और श्रमदान की तस्वीरें क्यूआर कोड से अपलोड की जाएंगी। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों को श्रम का सम्मान सिखाएगी।

    Hero Image
    हर रविवार श्रमदान करेंगे सर्वोदय विद्यालय के बच्चे।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। स्वच्छ भारत मिशन को नई गति देने के लिए अब प्रदेश के सभी जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और राजकीय छात्रावास में हर रविवार श्रमदान होगा। विद्यार्थी खुद अपने स्कूल और छात्रावास को संवारेंगे। कक्षाओं और गलियारों की सफाई करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टूटी मेज-कुर्सी और फर्नीचर की मरम्मत करेंगे। नालियों और पानी की टंकियों की सफाई होगी। कचरे के निस्तारण पर खास ध्यान रहेगा। इसके लिए झाड़ू, फावड़ा, बाल्टी और कूड़ेदान जैसी सामग्री पहले से उपलब्ध करा दी गई है।

    समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण की पहल पर यह शुरू किया जा रहा है। इसके तहत सिर्फ सफाई ही नहीं, बागवानी पर भी जोर रहेगा। विद्यार्थी पौधों की निराई-गुड़ाई करेंगे और नए पौधे लगाएंगे। सूखे पत्तों और टहनियों से खाद बनाने का काम भी करेंगे।

    विद्यालय परिसरों को अलग-अलग सदनों में बांटा जाएगा। हर सदन को अपनी जिम्मेदारी मिलेगी। इससे बच्चों में अनुशासन, सहयोग और प्रतियोगिता की भावना विकसित होगी।

    श्रमदान से पहले और बाद की तस्वीरें क्यू आर कोड के जरिये अपलोड करनी होंगी। असीम अरुण का कहना है कि यह अभियान विद्यार्थियों को श्रम का सम्मान सिखाएगा और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाएगा।