Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School Holiday: लगातार बारिश के कारण यूपी के इस जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 08:43 AM (IST)

    लखनऊ में भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने 8 अगस्त 2025 को सभी स्कूलों में कक्षा प्री-प्राइमरी से 8 तक के शिक्षण कार्य को स्थगित करने का आदेश दिया है। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जलभराव और मौसम की स्थिति को देखते हुए लिया गया है।

    Hero Image
    लखनऊ में भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

    डिजिटस डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ घंटों से हो रही लगातार भारी बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए, लखनऊ के सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है।

    जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, आज यानी 8 अगस्त, 2025 को लखनऊ के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में, चाहे वे किसी भी बोर्ड से संबद्ध हों, कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक के सभी शिक्षण कार्य स्थगित रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह निर्णय जलभराव और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

    यह आदेश सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्कूलों पर लागू होगा। जिला प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन, अभिभावकों और छात्रों से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।