Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के माध्यमिक विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, ICT और स्मार्ट क्लास से होगा नवाचार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:10 PM (IST)

    लखनऊ के माध्यमिक विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है। 778 राजकीय विद्यालयों में आईसीटी लैब स्थापित की गई हैं और 101 विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब शुरू की गई हैं। 1084 विद्यालयों में आईसीटी लैब और 1236 में स्मार्ट क्लास स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। समग्र शिक्षा माध्यमिक कार्यक्रम के तहत 645 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है।

    Hero Image
    राजकीय विद्यालयों में आईसीटी और स्मार्ट क्लास से होगा नवाचार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यावहारिक ज्ञान से सशक्त बनाने पर जोर है। इसके तहत प्रदेश के 778 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी (सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी) लैब स्थापित की जा चुकी है। 1084 विद्यालयों में आईसीटी लैब और 1236 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास स्थापित किए जाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी कड़ी में 101 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की गई है, जहां छात्र प्रयोग के माध्यम से विज्ञान और तकनीक की गहराई से समझ हासिल कर सकेंगे। विभाग के अनुसार, इन प्रयासों से विद्यार्थियों को 21वीं सदी के जरूरी कौशल जैसे डिजिटल साक्षरता, नवाचार, समस्या समाधान और रचनात्मकता विकसित करने में मदद मिलेगी।

    इसके साथ ही रोबोटिक्स, थ्री डी प्रिंटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी अत्याधुनिक तकनीकों तक बच्चों की आसान पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। इसके अलावा ‘समग्र शिक्षा माध्यमिक’ कार्यक्रम के तहत 645 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा का संचालन किया जा रहा है।

    यह पहल ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर देगी और उन्हें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगी। इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि रोजगार और स्टार्टअप की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।