Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में एक ही दिन में हजारों युवाओं को मिल गई नौकरी, सैलरी भी 45 हजार; UAE के कंपनी में भी मिला मौका

    लखनऊ में आयोजित रोजगार महाकुंभ में 12 से 45 हजार रुपये महीने की नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए गए। उम्मीद से ज़्यादा युवाओं के आने से व्यवस्था में कुछ बाधाएं आईं लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। यूएई जाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। ऑटोमोबाइल और अन्य घरेलू नौकरियों के लिए अलग-अलग क्षेत्र निर्धारित किए गए।

    By Vivek Rao Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:45 PM (IST)
    Hero Image
    रोजगार महाकुंभ में 12 हजार से 45 हजार की नौकरी

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। रोजगार महाकुंभ में 12 से 45 हजार रुपये महीने की नौकरी उपलब्ध कराई गई है। पहले दिन 10 हजार अभ्यर्थियों की अपेक्षा थी, लेकिन 20 हजार से अधिक युवा मौके पर पहुंच गए। अचानक भीड़ बढ़ जाने से प्रबंधन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी की मौजूदगी में हालात दोपहर तक काबू में कर लिए गए। स्थिति को देखते हुए मर्करी हाल को खोला गया, जिसमें 2000 अभ्यर्थियों को बैठाया गया। यहां यूएई में रोजगार के इच्छुक उम्मीदवारों के इंटरव्यू कराए गए, जिससे भीड़ का दबाव कम हुआ।

    बुधवार से व्यवस्था को और सुव्यवस्थित करने के लिए टोकन सिस्टम लागू होगा। एक अभ्यर्थी को अधिकतम तीन कंपनियों में इंटरव्यू का अवसर मिलेगा। यूएई जाने के इच्छुक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू मर्करी हाल में होगा और अर्थ टावर को वेटिंग एरिया के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

    आटोमोबाइल इंडस्ट्री में भारत के भीतर नौकरी चाहने वाले अभ्यर्थियों को सैटर्न टावर भेजा जाएगा। अन्य घरेलू नौकरियों के लिए अभ्यर्थियों को नेपच्यून टावर जाना होगा। व्हाइट कालर जाब्स की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए लाइब्रेरी क्षेत्र तय किया गया है। श्रम व सेवा योजना विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि इस समय इजरायल, जापान और जर्मनी में कोई वैकेंसी उपलब्ध नहीं है।

    5200 ने दिया साक्षात्कार, 1818 का चयन

    • व्हाइट कालर जाब्स : 468 उम्मीदवार (30 से 35 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन)
    • ब्लू कालर जाब्स : 900 उम्मीदवार (12 से 17 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन)
    • अंतरराष्ट्रीय नौकरी (यूएई) : 450 उम्मीदवार (30 से 45 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन)

    150 से अधिक कंपनियां

    यहां 150 से अधिक कंपनियां आईं। इनमें कई विदेशी कंपनियां भी हैं। यह कंपनियां आइटी, एफएमसीजी, शिक्षा, सिक्योरिटी, पैकेजिंग, परिवहन, लोडिंग व कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से जुड़ी हैं। इनमें प्रोजेक्ट मैनेजर, साइट इंजीनियर, कस्टमर केयर, बैंकिंग, शोध, फाइनेंस, मशीन आपरेटर, श्रमिक, सुपरवाइजर समेत छोटी-बड़ी कंपनियों में लगभग 100 तरह के पदों में भर्ती के लिए साक्षात्कार लिए जा रहे हैं।