Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में फ्लैट बेचने के नाम पर हो गया बड़ा कारनामा, यूपी के रियल एस्टेट कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये ठगे

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 07:03 PM (IST)

    लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी कृष्ण कुमार पांडेय को मुंबई में फ्लैट दिलाने के नाम पर दो भाइयों और उनके साथी ने 2.16 करोड़ रुपये की ठगी की। आरोपियों ने फ्लैट दिलाने और मुनाफे का वादा किया था। फ्लैट न मिलने पर पीड़ित ने पैसे मांगे तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को नोटिस भेजा है।

    Hero Image
    मुंबई में फ्लैट बेचने के नाम पर रियल एस्टेट कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये ठगे

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। मुंबई में फ्लैट बेचने के नाम पर दो भाइयों ने साथियों संग मिलकर रियल एस्टेट कारोबारी से 2.16 करोड़ रुपये ठग लिए। रियल एस्टेट का काम बताकर आरोपितों ने पीड़ित को फंसाया और फ्लैट दिलाकर बेचने पर मुनाफे का आश्वासन दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लैट न मिलने पर पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो जान से मारने की धमकी दी। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपितों को नोटिस जारी किया गया है।

    शहीद पथ किनारे स्थित मिलेनियम पैलेस में रियल एस्टेट कारोबारी कृष्ण कुमार पांडेय का कार्यालय है। उन्होंने बताया कि करीब तीन वर्ष पहले उनकी मुलाकात रियल एस्टेट कंपनी कर्निवाल ग्रोवेल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मो. आलम व उनके भाई अख्तर अली निवासी त्रिवेणीनगर से हुई।

    बातचीत में आरोपित भाइयों ने उनका कार्यालय बगल की बिल्डिंग फिलिक्स स्क्वायर में है। आरोपितों ने कहा कि वे गुड़गांव व मुंबई में फ्लैट दिला देंगे। जिसे आप अच्छे दाम पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं। मुंबई में उनके पार्टनर समीर वावर शेख हैं। जिनकी न्यू पनवेल में विज इंटरनेशनल के नाम से फर्म है।

    आरोपितों ने समीर से मोबाइल पर बात करायी। इसपर आरोपित ने नवी मुंबई पनवेल में फ्लैट दिलाने का आश्वासन दिया। आरोपितों की चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसे कृष्ण कुमार ने दोनों कंपनियों के खातों में 2.16 करोड़ रुपये कई बार में ट्रांसफर कर दिए।

    कुछ समय बीतने के बाद पीड़ित ने जब संपर्क किया तो तीनों टालमटोल करने लगे। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी।

    ठगी का एहसास होने पर पीड़ित कारोबारी ने जेसीपी कानून एवं व्यवस्था से मुलाकात कर शिकायत की। शुरुआती जांच में आरोप सही मिलने पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने मोहम्मद आलम, अख्तर अली और समीर वावर शेख के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

    comedy show banner
    comedy show banner