Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PET Exam: स्पेशल ट्रेनों से रवाना हुए परीक्षार्थी, कई नियमित ट्रेनों में भी उमड़ी भीड़

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 08:31 PM (IST)

    लखनऊ में पीईटी परीक्षा के बाद छात्रों की वापसी को लेकर रेलवे सतर्क रहा। छह विशेष ट्रेनें चलाई गईं और कई ट्रेनों को देरी से चलाया गया ताकि परीक्षार्थिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्पेशल ट्रेनों से रवाना हुए परीक्षार्थी, कई नियमित ट्रेनों में भी उमड़ी भीड़

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) में शामिल होने के बाद वापस लौट रहे परीक्षार्थियों कीसकुशल वापसी की व्यवस्था करने में रेलवे को शनिवार को पसीना छूट गया। रेलवे ने लखनऊ से छह ट्रेनों को अलग-अलग दिशाओं में रवाना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं लखनऊ-बनारस इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों को देरी से चलाया। जिससे अधिक परीक्षार्थी अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो सके। हालांकि इन तैयारियों के बीच परीक्षार्थियों ने गंगा सतलज एक्सप्रेस, मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन गोरखपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में कब्जा जमाया।

    पीईटी की पहली पाली छूटने के बाद अभ्यर्थी दोपहर 12:30 बजे से लखनऊ स्टेशन पहुंचने लगे। प्लेटफार्म नंबर एक, तीन और पांच पर अभ्यर्थियों की खासी भीड़ उमड़ी। पांच नंबर प्लेटफार्म से रवाना हुई नीलांचल एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोका गया। प्लेटफार्म एक पर आयी यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस की स्लीपर बोगियों में अभ्यर्थी चढ़ गए।

    एसी बोगियों से अभ्यर्थियों को उताकर आरपीएसएफ और आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को राहत दी। इस बीच स्टेशन पर दूसरी पाली की परीक्षा देकर भी परीक्षार्थी लौटने लगे। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के परिचालन अनुभाग के अधिकारियों ने लखनऊ-बनारस इंटरसिटी को डेढ़ घंटे अतिरिक्त रोका।

    स्टेशन निदेशक प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी भीड़ प्रबंधन में जुटे रहे। इस बीच वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रजनीश श्रीवास्तव ने कानपुर की ओर की भीड़ बढ़ने पर शाम 5:30 बजे लखनऊ जंक्शन से 64213 मेमू स्पेशल को रवाना किया। इसी तरह शाम 6:40 बजे लखनऊ से वाराणसी के लिए रायबरेली के रास्ते 04214 स्पेशल को रवाना किया। ट्रेन 04391 स्पेशल रात 9:25 बजे आलमनगर से मुरादाबाद के लिए रवाना की गई। इस ट्रेन से ट्रेन

    संडीला,बालामऊ,हरदोई, शाहाबाद, आंझी,शाहजहांपुर, बरेली और रामपुर के परीक्षार्थियों को भेजा गया। बड़ी संख्या में परीक्षार्थी गोमतीनगर स्टेशन पहुंचे। यहां से उनको 05028 स्पेशल से शाम 7:45 बजे गोरखपुर रवाना किया गया। लखीमपुर के लिए रविवार सुबह 4:40 बजे स्पेशल ट्रेन रवाना होगी।

    एडीजी रेलवे ने संभाला मोर्चा

    लखनऊ स्टेशन पर आने वाली भीड़ के प्रबंधन और परीक्षार्थियों की सुविधाओं को परखने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) प्रकाश डी लगातार डटे रहे। उन्होंने अभ्यर्थियों से उनकी सुविधाओं को लेकर बात की। पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे सुधा सिंह, एसपी रेलवे रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी रेलवे (द्वितीय) हृषिकेश यादव और स्टेशन अधीक्षक अरविंद बघेल के साथ उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क, होल्डिंग एरिया, पेयजल व चिकित्सा जैसी सुविधाओं को देखा।