Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lucknow: प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दोस्तों ने शव को जलाने का भी किया था प्रयास, पुलिस को मिले कई अहम साक्ष्य

    By Jagran NewsEdited By: Vrinda Srivastava
    Updated: Sun, 02 Oct 2022 11:07 PM (IST)

    बीते 25 सितंबर की रात विशाल का जेहटा रोड से अपहरण कर बदमाशों ने परिवार वालों से डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। मांगे पूरी न होने पर विशाल की हत्या कर दी गई। हालांकि पुलिस को अभी तक शव नहीं मिल सका है।

    Hero Image
    प्रापर्टी डीलर की हत्या कर शव को जलाने का भी किया था प्रयास।

    लखनऊ, जागरण टीम। दुबग्गा में प्रापर्टी डीलर विशाल की हत्या के बाद अपहर्ताओं ने उसका शव जलाने का भी प्रयास किया था। पड़ताल में लगी पुलिस को इससे संबंधित कई साक्ष्य भी मिले हैं। वहीं, हिरासत में लिए गए चार आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को फोरेंसिक टीम ने भी फैक्ट्री में जाकर छानबीन की थी, जिसमें एक गद्दा और विशाल का जला हुआ जूता पुलिस को मिला था। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि आरोपित राजेश गौतम, धीरज मौर्य, मुकेश गौतम और आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में पता चला कि चारों ने हत्या से पहले विशाल को नशीला इंजेक्शन भी दिया था।

    आरोपितों के पास से नशीला इंजेक्शन और कुछ दवाइयां भी बरामद कर ली गईं हैं। हालांकि अभी तक शव नहीं मिला है। शव की तलाश सीतापुर और हरदोई के अतरौली इलाके में गोमती नदी में की जा रही है। आरोपित बार बार अपने बयान भी बदल रहे हैं। गौरतलब है कि बीते 25 सितंबर की रात विशाल का जेहटा रोड से अपहरण हुआ था।

    अगले दिन उसकी बाइक वहां पर खड़ी मिली थी। अपहर्ताओं ने विशाल की बहन संध्या को फोन कर डेढ़ करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी। आरोपितों ने विशाल की आंख पर पट्टी बंधी और हाथ-पैर बंधे हुए फोटो परिवारजन को भेजी थी। फिरौती की मांग पूरी न होने पर एक फैक्ट्री में हत्या की गई थी। फिर आरोपित वैन से शव लेकर सीतापुर गए और वहां गोमती नदी में फेंक दिया था।